suraj bisht   (सूरज सिंह बिष्ट)
20 Followers · 6 Following

read more
Joined 10 July 2019


read more
Joined 10 July 2019
2 OCT 2021 AT 13:48

And later
I am playing with numbers...
Not the ordinary once..
Numbers with the gandhiji image 😀😆

-


7 SEP 2021 AT 8:41

इंतेज़ार में थे उनसे दिल लगाने को.....
वो समय पर आए ही नहीं, हमसे बातें बनाने को।

-


28 AUG 2021 AT 15:39

रूह तक दरवाज़े खोल रखे हैं मैंने...
धीमे धीमे से चले आना..
दस्तक बस तुम्हारी ही हो...
न लौट जाने के लिए चले आना..
इंतेज़ार में बाहें फैलाए बैठें हैं...
धीमें धीमें से चले आना..।

-


28 AUG 2021 AT 9:40

समय पर आती नहीं वो जब हमसे मिलने
सोचते हैं कि, क्रोध की एक झलक उनको भी दिखा दें
पर ये दिल आड़े आ जाता है.....
नहीं करेंगे उनसे अब बात,नाही अब उनको बताएंगे अपनी हर बात
पर ये दिल आड़े आ जाता है.....
बहुत हुआ अब उनका रूठना, अब हम तो नहीं मनाएंगे
पर ये दिल आड़े आ जाता है....
कह देंगे कि थाम लो तुम अब अपनी डगर, साथ अब हम नहीं निभाएंगे
पर ये दिल आड़े आ जाता है....
यूँही नहीं बंधी हुई ये प्यार की डोर
रिश्ता ये दिल से दिल का है,
कभी हमारा आड़े आ जाता है कभी उनका।

-


27 AUG 2021 AT 18:30

बहुत ख़ूबसूरत हो तुम
की कभी मैं कह दूं,मेरी ज़रूरत हो तुम..
गलत न समझना
बहुत ख़ूबसूरत हो तुम......

-


25 AUG 2021 AT 17:58



तुम्हारी तस्वीर देखने से जो मिलता है,
सारा मसला उस सुकून का है...

-


3 AUG 2021 AT 7:10

है नींद ये गुज़ारिश है तुमसे...
ये जो आधा अधूरा सा....
बातों का किस्सा है.. इनका मेरा..
चलने देना, समय की धारा से...
तुम जो चली आती हो बीच सफ़र में..
लुफ़्त-ए-सफ़र खत्म हो जाता है ।

-


29 JUN 2021 AT 20:41

इस धरती की सारी समस्याएं बस तुम तक हो....

-


29 JUN 2021 AT 19:01

मौसम बहार का....
एक बगिया फूलों की लगा के देखो

-


29 JUN 2021 AT 18:52

और
मैं पूरा हो गया........❤️

-


Fetching suraj bisht Quotes