And later
I am playing with numbers...
Not the ordinary once..
Numbers with the gandhiji image 😀😆-
#mechanical er. #army brat
#सब य... read more
इंतेज़ार में थे उनसे दिल लगाने को.....
वो समय पर आए ही नहीं, हमसे बातें बनाने को।-
रूह तक दरवाज़े खोल रखे हैं मैंने...
धीमे धीमे से चले आना..
दस्तक बस तुम्हारी ही हो...
न लौट जाने के लिए चले आना..
इंतेज़ार में बाहें फैलाए बैठें हैं...
धीमें धीमें से चले आना..।-
समय पर आती नहीं वो जब हमसे मिलने
सोचते हैं कि, क्रोध की एक झलक उनको भी दिखा दें
पर ये दिल आड़े आ जाता है.....
नहीं करेंगे उनसे अब बात,नाही अब उनको बताएंगे अपनी हर बात
पर ये दिल आड़े आ जाता है.....
बहुत हुआ अब उनका रूठना, अब हम तो नहीं मनाएंगे
पर ये दिल आड़े आ जाता है....
कह देंगे कि थाम लो तुम अब अपनी डगर, साथ अब हम नहीं निभाएंगे
पर ये दिल आड़े आ जाता है....
यूँही नहीं बंधी हुई ये प्यार की डोर
रिश्ता ये दिल से दिल का है,
कभी हमारा आड़े आ जाता है कभी उनका।
-
बहुत ख़ूबसूरत हो तुम
की कभी मैं कह दूं,मेरी ज़रूरत हो तुम..
गलत न समझना
बहुत ख़ूबसूरत हो तुम......-
है नींद ये गुज़ारिश है तुमसे...
ये जो आधा अधूरा सा....
बातों का किस्सा है.. इनका मेरा..
चलने देना, समय की धारा से...
तुम जो चली आती हो बीच सफ़र में..
लुफ़्त-ए-सफ़र खत्म हो जाता है ।
-