Everyone wants Romeo Juliet,
Ignoring the sacrifices.-
📚Book reader
🍰25 Nov
💞 Always in my dream world 🧚🧚
🔹एक ख़्वाब है... read more
प्रेम क्या है ये मुझे नहीं पता,
पर तुमसे है इतनी तो खबर है!-
ये बारिश की बौछार,
लाती हैं नई बहार,
छम छम इन बूंदों की,
और खनक बादलों की,
साथ लाती याद कई बिछड़े मनो की,
बूंदे जाती कई आंखों से बह,
संग कितने आसुओं की!
-
वो साड़ी पहनती, काजल लगाती,
जुल्फों को बख़ूबी संवारती है,
कैसे न मरे कोई आशिक़ उसपे,
उसकी बिंदिया जान ले जाती है!-
हमें अपनी दिल की गलियों में,
रहना चाहते थे हम भी तो,
पर आपने ही निकाल दिया हमें
अपने दिल की गलियों से!-
चोट खाई है बस, हारा नहीं हूं;
उससे कहो यूं दया न दिखाए मुझपर,
कोई बेचारा नहीं हूं!-
तेरा मेरी गलियों से मेरे लिए गुजरना
और तूझे देखते ही मेरा सीढ़ियों पर भागना,
छत पर चढ़कर चुपके से तेरी लिए झांकना,
आदत अब न सही पर याद तो है!-
अजीब लोग हैं दुनिया में भी,
खुशियां छिन के कहते हैं खुश रहो!-
उन हसीन पलों को,
और समेट लो अपनी झोली में!
मेरे पास तो गमों का संसार ही काफी है।-