मेरी नज़रों से बच पाना इतना भी आसान नहीं,
जो उठे तो कायल कर जाएं,
झुकें तो बनाएं दीवाना!-
https://youtube.com/channel/UC5swRBVMF2RqBaDpPuk-SGA
#20November
#Teach... read more
कुछ खट्टी कुछ मीठी सी बातें,
ज़िंदगी की रंग बिरंगी चाहतें,
इमली सा स्वाद कराती हरदम
ऐसी ही हैं ज़िंदगी की रवायतें।
इक पल में खुशी दे जाती,
अगले ही पल हमें रुलातीं,
ना जाने कहां कहां से आतीं
मन में अनेक बीज बो जाती।
ज़िंदगी के पहलू हैं अनेक,
रंग बेरंग से इनके संकेत,
इमली सी खटास है इसमें तो
गुड़ मिसरी सी मिठास है एक।-
जिसने कभी साथ देना ही नहीं चाहा
तो क्यों निभाते जाते हैं वो रिश्ता हम?
जिसने हमेशा हमें बस एक जागीर समझी
तो हर गलती को माफ़ क्यों करते जाते हैं हम?
दर्द की हर इंतेहा पार करता गया वो
तो भरी महफ़िल में क्यों मुस्कुराते हैं हम?
ऐसे इंसान से दिल हार कर
किसलिए कमज़ोर पड़ जाते हैं हम?
किसलिए कमज़ोर पड़ जाते हैं हम?-
डालकर बेपनाह मोहब्बत की आदत,
अब कहते हैं मेरे पास वक्त नहीं है..!!-
बेनाम सा एक रिश्ता हमारा,
इश्क़ तो नहीं पर इश्क़ जैसा,
ज़रूरी तो नहीं पर ज़रूरत सा!-
खुद को कब तक साबित करती जाऊं,
देती रहूं मैं अग्नि परीक्षा
या सती मैं हर बार हो जाऊं,
चाहे रख दूं मैं गिरवी सब अपना
फिर भी तुझे मैं विश्वास ना दिला पाऊं,
अब तू ही बता मैं क्या कर जाऊं....
खुद को कब तक साबित करती जाऊं!-
इसको ज़रा प्यार से समझाना,
हर बार तुम्हारी बात को मानकर
मुझे पड़ जाता है पछताना,
ये दुनिया दिल से कहां चलती है
इसका काम तो है बस दिमाग दौड़ाना,
भावनाओं की कद्र अब कोई कहां करता है
सबका तो मतलब है रिश्तों से लाभ कमाना!-
किससे कहूं मैं अपने दिल की बात,
दर्द बहुत है और कम पड़ रहे अल्फाज़,
एक सपनों की दुनिया मैंने बुनी थी
पर आज हकीकत कह रही कुछ और ही बात!-
जिसका सवेरा कभी हुआ ही नहीं,
रोशनी कहते हैं किसे ये जाना ही नहीं,
प्यार का नाम हमने सुना है बहुत लोगों से
वो जज़्बात वो सुनहरे पल कभी हमने जिया ही नहीं!-