Supriya Tripathi   (Supriya Tripathi)
756 Followers · 421 Following

read more
Joined 18 July 2019


read more
Joined 18 July 2019
10 JAN 2022 AT 12:25

मेरी नज़रों से बच पाना इतना भी आसान नहीं,
जो उठे तो कायल कर जाएं,
झुकें तो बनाएं दीवाना!

-


10 JAN 2022 AT 12:22

कुछ खट्टी कुछ मीठी सी बातें,
ज़िंदगी की रंग बिरंगी चाहतें,
इमली सा स्वाद कराती हरदम
ऐसी ही हैं ज़िंदगी की रवायतें।

इक पल में खुशी दे जाती,
अगले ही पल हमें रुलातीं,
ना जाने कहां कहां से आतीं
मन में अनेक बीज बो जाती।

ज़िंदगी के पहलू हैं अनेक,
रंग बेरंग से इनके संकेत,
इमली सी खटास है इसमें तो
गुड़ मिसरी सी मिठास है एक।

-


22 NOV 2021 AT 20:33

जिसने कभी साथ देना ही नहीं चाहा
तो क्यों निभाते जाते हैं वो रिश्ता हम?
जिसने हमेशा हमें बस एक जागीर समझी
तो हर गलती को माफ़ क्यों करते जाते हैं हम?
दर्द की हर इंतेहा पार करता गया वो
तो भरी महफ़िल में क्यों मुस्कुराते हैं हम?
ऐसे इंसान से दिल हार कर
किसलिए कमज़ोर पड़ जाते हैं हम?
किसलिए कमज़ोर पड़ जाते हैं हम?

-


26 OCT 2021 AT 0:06

डालकर बेपनाह मोहब्बत की आदत,
अब कहते हैं मेरे पास वक्त नहीं है..!!

-


17 AUG 2020 AT 12:10

बेनाम सा एक रिश्ता हमारा,
इश्क़ तो नहीं पर इश्क़ जैसा,
ज़रूरी तो नहीं पर ज़रूरत सा!

-


23 NOV 2021 AT 22:56

ज़िद...
गगन चूमना,
ज़मीन पर रहकर!

-


18 NOV 2021 AT 23:39

खुद को कब तक साबित करती जाऊं,
देती रहूं मैं अग्नि परीक्षा
या सती मैं हर बार हो जाऊं,
चाहे रख दूं मैं गिरवी सब अपना
फिर भी तुझे मैं विश्वास ना दिला पाऊं,
अब तू ही बता मैं क्या कर जाऊं....
खुद को कब तक साबित करती जाऊं!

-


30 OCT 2021 AT 17:19

इसको ज़रा प्यार से समझाना,
हर बार तुम्हारी बात को मानकर
मुझे पड़ जाता है पछताना,
ये दुनिया दिल से कहां चलती है
इसका काम तो है बस दिमाग दौड़ाना,
भावनाओं की कद्र अब कोई कहां करता है
सबका तो मतलब है रिश्तों से लाभ कमाना!

-


10 OCT 2021 AT 0:01

किससे कहूं मैं अपने दिल की बात,
दर्द बहुत है और कम पड़ रहे अल्फाज़,
एक सपनों की दुनिया मैंने बुनी थी
पर आज हकीकत कह रही कुछ और ही बात!

-


7 OCT 2021 AT 0:13

जिसका सवेरा कभी हुआ ही नहीं,
रोशनी कहते हैं किसे ये जाना ही नहीं,
प्यार का नाम हमने सुना है बहुत लोगों से
वो जज़्बात वो सुनहरे पल कभी हमने जिया ही नहीं!

-


Fetching Supriya Tripathi Quotes