में कितने भी रंगों में रंग जाऊं
एक तेरा रंग ना लगे तो जिंदगी भी बेरंग सी लगती है..!!-
Foody.
Writing is my passion😍
एक पल में जहां सारा बेफिजूल हो गया..
इजहार भी ना किया,
मगर इश्क कुबूल हो गया..
बरसो लगे हैं हमें,
उनके दिल तक पहुंचने में..
पर सीने से जो लगाया उन्होंने,
इंतजार का एक-एक पल
वसूल हो गया..!!
-
अब हवा रागिनी सी लगती है
रात अब चांदनी सी लगती है
आपने अपना कह दिया सबसे
जिंदगी जिंदगी सी लगती है..!!-
एक बेटी को मां से कितनी दूर जाना पड़ता है
मां जैसी बनने के लिए..!!
-
भावनाओं का कहां द्वार होता है..
जहां मन मिल जाए वहीं हरिद्वार होता है..!!-
जब कोई हाथ और साथ
दोनो ही छोड़ देता है..
तब कुदरत कोई ना कोई
उंगली पकड़ने वाला भेज देता है
इसी का नाम जिंदगी है..!!-
खता इश्क की हुई है तो
सज़ा भी आशिकाना हो..
उम्रकेद की सज़ा हो और
दिल उनका केदखाना हो..!!-
मेरे अल्फाज ही तो हैं जो मेरे किरदार बताते हैं..
किसी के दिल को छू लेते हैं
और किसी के दिल को लग जाते हैं..!!-
थाम लेना हाथ मेरा पीछे जो छूट जाऊं..
मना लेना मुझे जो कभी तुमसे रूठ जाऊं..
में पागल ही सही, मगर मैं वो हूं..
जो तेरी हर आरजू के लिए टूट जाऊं..!!
— % &-
छिड़ गया दिल के घर में ज़िक्र तेरा..
महकता रहा घर मेरा तेरे यादों की खुश्बू से..!!— % &-