कितनी मज़बूरी है उनकी भी
जिनकी वजह से लोग मजबूत है,
फिकर है हमारे पेट की जिनकी
हम कदर ही नहीं है उनकी।
न जाने कितने ही कीसान
मरते है हर साल,
जिनकी वजह से खाने को
मिलता है हमे रोटि दाल।
हर ग़म में फिर भी मुस्कुरा जीता है वो इंसान।-
एक तो जिन्दगी ख़राब,
दूसरा समय ख़राब और,
उपर से ये अपने होने का दावा
करने वाले लोग ख़राब।-
❤️
राधा ने कृष्ण से पूछा,
"तुमने मुझसे विवाह क्यू नही किया?"
श्री कृष्ण ने मुस्कुरा के कहा,
"विवाह तो दो लोगों के बीच होती है लेकीन हम तो एक ही है। तुम ही बताओ भला हमारा विवाह संभव है क्या?"-
Love your books
Romance with your pens,
Write a love letter for your exam
Then,your result is your
Valentine day❤️-
Mulakat to hogyi unse lekin,
Kuchh chhor aaye
Wo hamare liye bhot hi khash,
Wahi jo dil h aapke pass.❤️-
Kisi ki yaadon me aajkal din beet rha h,
Kahana aasan nhi hi
Dil to bas unse mine ke liye hi dhrak rha h.-
Seasons brings Colors in our life
Seasons leaves behind memories in our life-
मंजिलें उन्ही को मिलती
जिनके सपनों में जान
होती है। सिर्फ पंखों से
कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।
-
शख्सियत अच्छी होगी तभी दुश्मन बनेंगे,वरना बुरे की तरफ देखता कौन है..!!!
-