Being your mother is the greatest blessing of my life. You are truly a pure soul.
Happy Birthday, Ragha!-
जब से है तू मिली
तब से ये जिंदगी
गुमान का विषय रही।
खुलते ही आंखे ढूंढे तुझे
तू मेरे हर पल की सुबह रही।-
Thank you for choosing me as your mother
You are pure soul in this world.
HAPPY BIRTHDAY RAGHAVI-
एक समय बाद कोई नहीं बचाता है
नहीं पूछेगा कोई हाल
नहीं देगा कोई साथ
जो बचेगा जो रहेगा जो साथ देगा
वो है तुम्हारा अंतर मन।
वो है भाव जिसे सींचा था तुमने
जिसमें बोया था तुमने कभी उम्मीद का बीज
वही बीज फूटेगा और तुम्हें बचायेगा अनचाहे दुख से,
दुख के दीमक से जो धीरे धीरे खाता जाता है शरीर को, मन को, आत्मा को।
तुम सावधान होना
कम से कम तब।
जिससे तुम बचा पाओ
अपनी बची आत्मा को और अपनी आत्मा के भाव को।
-
जीवन के सब प्रसंग सुन्दर हो
सुन्दर हो सारी अनुभूतियां भी,
तुम जहां चाहो तुम्हारी दुनियां बनें
हो हर पल खूबसूरत तुम्हारा ही।
-
You came in my life like sun arises.
You came in my heart like beats of music.
You came in my mind like a wonderful thought .
You came in my thoughts like solutions.-
अपने होने का अलहदा एहसास रहें।
रहे थोड़ा रहम और साथ में शाख भी रहे।
ऐसा कहां होता है कि हम रह सके बिन तुम्हारे।
बस तुम रहो और तुम्हारा बेहिसाब साथ रहें।-
1.keep patience.
2.life is uncertain so live with full effort and capacity.-