Supriya S. Deekshit   (मेरे जज़्बात मेरी कलम से)
2.5k Followers · 5 Following

read more
Joined 29 March 2018


read more
Joined 29 March 2018
23 APR AT 20:38

मेरे भोले बाबा तेरी क्या ही बात है
मेरे भोले शंकर तेरी ही क्या बात है

मेरा जीवन है बाबा अब तेरे हवाले
अब तू संवारे अब तू ही बना दे बाबा

मेरी जीवन की नैय्या को पार लगा दे
मझधार में लटकी है नांव मेरे जीवन की

दुःख हरो कष्ट हरो करुणा करो महादेव
तेरे चरणों का दास बनूं तेरे भक्ति में खुद

को कर दूं समर्पित मेरे भोले का सब कुछ
जीवन का सार मेरे तूं ही आधार है जीवन


-


24 MAR AT 9:06

हर मोड़ तेरी ओर बस चलता जा रहा है
तूं हर वक्त हर लम्हा मुझे याद आ रहा है

जो किए थे वायदे साथ जीने मरने के हमने
जो देखे थे ख्वाब ए जिंदगी ए सफरनामा

ना जाने लगी नजर ए तोहमत ए इश्क पर
मेरे की आज नजरों के सामने सब छूटता ही
जा रहा है

-


23 MAR AT 16:53

गम की ना करो परवाह
ना करो लोगो के तानों की
करो वही जो दिल कहे सदा
मस्त रहो और मुस्कुराते रहो

-


23 MAR AT 16:26

यारों आज की बात करो ना
जो बात है दिल में आज उसे
साकार करो ना बीत जायेगे दिन
ये पल तेजी से एक दिन कल का
क्या है आज का आज साकार करो ना

-


11 FEB AT 10:30
















-


9 FEB AT 8:56

User died

-


7 FEB AT 22:56


तेरे हुस्न ए दीदार ए इंतजार मुझे आज भी है
बेकरार ए दिल में बसा हुआ है तसब्बूर तेरा

आंखो में बस मुझे तेरा अक्स हर लम्हात
नजर ए इनायत गर हो जरा सनम की मुझपे

जब भी खोलता हु डायरी के पन्ने यार मेरे
मुझे बस उसमे तेरे इश्क ए खुशुब सांसों से
होकर मेरे दिल तलक समा जाती है

-


6 FEB AT 17:18

Those past moments which were one of the worst month n days of my life.....

-


6 FEB AT 17:11



डरती हूं कही खो ना दूं तुम्हे करके अपने मोहब्बत का इज़हार हम,
दिल ही दिल में दबा दी अपनी मोहब्बत ए हसरत रहे बे-करार हम

हक़ीक़त ए रूबरू ए दिल ए जज़्बात ख़्वाबों में होती है मुलाकात,
ख़्वाबों ओ ख़्यालो में तेरी ख़ुशबू ए दौलत से रहे खुशगवार हम।

तुमसे दूर रहकर अब गुजारा कहां मुमकिन ए मुश्किल ए खयाल
रूबरू ए पहलू में ना होना तेरा इस फ़ुर्क़त  से  रहे बे-इख़्तियार

उम्मीदए बफा यार की कदर अब जमाने भर की फिक्र किसको
शिकायत ए यार ए इंतिजार ए हमदम तुमसे नहीं रत्ती भर हमको

पाने की हसरतें ए यार ए इश्क पर कुबार्न ए दोस्ती पर मुझको
तेरे संग से हमारी ज़िंदगी खूबसूरत है करते हैं ए'तिबार ए मुझको

-


5 FEB AT 12:23

Don't forget your limits otherwise I will teach you manners, the way to talk. Respect others and get respect.

-


Fetching Supriya S. Deekshit Quotes