तू कर ले अपने हौसले बुलंद हर राह पार कर जाएगा
अपनी जिंदगी की मुश्किलात ए राह को पार जायेगा
मुकम्मल ना हो ख्वाब मेरा तो कोई अफसोस नही
बेबाक होकर अपनी बात कहने का हुनर चाहिए
खलल ना हो ख्वाबों को रंगने में सफ़हे ए हालात
रह सकूँ मैं सुकूँ से मुझे अपना ऐसा घर चाहिए।
किश्त दर किश्त ले लूँ मैं कोई मकां मगर हालात
ऐसे रहे तो खामोश ए जुबा तो कोई शहर चाहिए
बस यही इल्तजा इस दुनिया से
जालिम ए शहरी बाशिंदों से
मेरी अब ना बरसना मुझपर अब मुझको
रहम चाहिए
-
The best thing in mine is that I a... read more
"Life of a poet, a soul on fire,
Words that flow like heart's desire
Emotions raw, thoughts that roam,
A world of beauty, a heart of home
With every line, a piece of soul,
A fragment of heart, a story whole
The poet weaves, a tapestry so fine,
A life of passion, a heart that entwines
Ink that bleeds, words that sigh,
A poet's life, a heart that cries
For beauty, truth, and love's pure light,
A guiding star, on darkest night
-
ज़ख्म है दिल का, दर्द है जान का,
प्यार की याद में आँसू हैं बेकाबू
दर्द की लहरें हैं, तन्हाई है,
ज़ख्म है दिल का, दर्द है जान का।-
अनवार की रोशनी से दिल रोशन है,
जीवन की राहें अनवार से सजाई हैं
अनवार की खुशबू से दिल खुश है,
प्यार की याद में अनवार जलाई है
अनवार की लौ से दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं,
प्यार की याद में अनवार की रोशनी है
अनवार की गर्मी से दिल की सर्दी दूर हो जाती है,
प्यार की खुशबू में अनवार की महक है
अनवार की रोशनी से जीवन की राहें रोशन हैं,
प्यार की याद में अनवार की खुशबू है
अनवार की लौ से दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं,
प्यार की खुशबू में महक सी अनवार की है-
"Friendship is a garden, so pure and bright,
Nourished by love, and tender light
Seeds of trust are sown with gentle care,
And watered with laughter, and joyful share
In this garden of friendship, we grow and thrive,
Together forever, our bond will survive
Through life's seasons, we'll weather every storm,
And in each other's eyes, find a peaceful form
-
टूटे हुए दरख़्त के बीच उजाले की एक
किरण जीने की उम्मीद के लिए काफी है
-
किताबों से इश्क इस कदर हुआ हमे की पूछिए ना
ना रही खुद की खबर ना रहा वक्त का पता हमको-
हमराही मेरे हमनवां आ सजा दू तेरी मांग
चांद तारों से खूबसूरत सी लगे तू मुझको
कही लग ना जाए मेरी नज़र भी तुझको-
Chai and I have one thing in common,
A love for warmth that's forever spoken
Like steaming cups on winter's day,
Our hearts beat fast, in a loving way
Chai's spices dance upon my tongue,
As memories of joy are forever young
Like the first sip on a lazy morning,
My soul awakens, heart keeps soaring
What is it that we share, you ask?
A comfort zone that forever lasts
A sense of calm in life's wild sea,
Chai and I, a perfect symphony
-
पैसों की ताकत बहुत बड़ी है, प्यार के आगे ना कोई मोल
अपने अन्दर आत्म विश्वास की शक्ति भर लो
पैसों से जीवन है चलता रिश्तों से है घर बनता
पैसा तो है हाथ का मैल इससे बस अपनी सुविधा के लिए करो इसका उपयोग
पैसे से घर बनते हैं, परिवार चलता है,
लेकिन पैसों से नहीं मिलता सच्चा सुख
पैसों की ताकत से रिश्ते खरीदे जा सकते हैं,
लेकिन पैसों से नहीं मिलता सच्चा प्यार
पैसे से सुख-सुविधाएँ मिलती हैं,
लेकिन पैसों से नहीं मिलता सच्चा आनंद
पैसों की ताकत को समझना होगा,
लेकिन पैसों की ताकत से ऊपर उठना होगा
आत्मविश्वास, सच्चाई, और प्यार,
-