प्यार में सिर्फ एक हिसाब हो,
जब हो बेहिसाब हो।-
कुछ रास्ते, कुछ सफर, कुछ किस्से, कोई हमसफ़र
अधूरा हो कर भी जिन्दगी की कुछ कमी पुरा कर देते है
❤-
क्यो करते हो किसी पे ऐतबार इतना
जो खुद का इमान ना बचा सका
वो तेरा साथ क्या निभायेगा।।।।-
जो मुझे समझ गए वो बेहिसाब प्यार करते है
जो ना समझे, वो समझदारी से हिसाब करते है
कुछ ने हमे कीचड़ मान लिया
और कुछ हमे कमल समझते है।।-
A true friend only knws how to understand you....they can never judge you.
-
शक्ति से भर के तुम्हे बनाया गया है
उस ताकत का अहसास तुम्हे खुद अन्दर जगाना होगा।।-
रिश्ते सम्भालने की पहल
कौन कर रहा है, इससे क्या फर्क पड़ता है
यहाँ "तुम" और "हम" में ना उलझना
ये "हमारा" है, बस इतना समझना ।।
-
मेरी वो सारी बातों से जो
तुम होते हो ख़फा
कभी गौर से देखना ,
किसी मे प्यार मिलेगी
और किसी मे वफ़ा ।
हर वक्त एक दुरी से लड़ती हूँ मैं
कभी रोती कभी मुस्कुराती हूँ मैं
माथे की शिकंज को बिन्दी से छुपा के
आँखों की नमी को काजल से हटा के
खुद को समभालती हूँ मैं ।
कभी सोचती हूँ की खुद को
तुम जैसा ही बना लूँ
अधुरी नही बिन तेरे, ऐसा समझा लूँ
काश की मै भी एक दिन
खुद को तेरी आदत से ही छुड़ा लूँ ।
किसी को अपने से ज्यदा प्यार करना
भी खुद के लिए सजा है
आज तुम्हारा प्यार ही उसकी
नाराज़गी की वजह है
गलत हूँ तो खुद को समझाना भी
जरूरी है
जिस प्यार का अहमियत न हो
उस अहसास को मारना ही
जरूरी है।।
*सुप्रिया*-
जिन जिन बातों से मेरी आप नाराज होते है ना
वो सारी की सारी बेहिसाब प्यार है हमारी
-
हाँ तुम मेरे नही, सच कहा ख्वाब हो
पर प्यार हो , यही हकिकत भी
और ये भी सच है की तुम्हे अपनी आखिरी सांस तक प्यार कर सकूँ हमारा वो सपना भी ।-