Freedom comes with Responsibility...
Responsibility of tasking what you like....
Responsibility of clicking how you feel...
Responsibility of speaking your mind...
And The Most....
Responsibility of leaving legacy to deprived..!!-
My writings are based on observations not on experiences.
Go... read more
ख़्यालों में तुमसे बिछड़ती हूँ,
ख़्यालों में ही तुम्हारे करीब रहती हूँ,
असर है तुम्हारा ही,
हर रोज़ तुम्हारे इश्क़ की मरीज़ रहती हूँ..!!-
कुछ हिस्से आयेगा कि
हर बार बहाना बनाना होगा,
सब लोग रूठेंते रहेंगें,
क्यों हमें ही मनाना होगा,
सारी कवायदतें हमारे लिए ही,
हर बाद ख़ुदको आज़माना होगा!!
-
नहीं भाति हमें शहरों की ज़िंदगी,
ये शोर, ये दौड़, ये आग,
ख़ुद से खोने की ज़िद...
नहीं रास आती हमें...
हम ढूंढते हैं थोड़ा ठेहराव, थोड़ी ख़ामोशी,
थोड़ा साथ, थोड़ी बात...
हमें चाहिए थोड़ी पत्तों की सरसराहट,
झरनों की थपथपाहट,
पेड़ों की छाँव, थोड़ी सुबह की धूप
वो फूलों की महक, वो चिड़ियों की चहक,
ये नर्मियां ये गर्मियां...
खुदके होने का यक़ीं...
बस इतना ही चाहिए...
हम मनमानियों के हैं,
बेवजह की परेशानियों के हैं,
हम जंगलों, नदियों, पहाड़, पानियों के हैं,
हम कलम, काग़ज़, शब्द और स्याहियों के हैं-
It was astounding,
You're calling to stars,
Leaning on moon,
Breezing with air...
Living to your fullest...
That allowed me to
Find myself 🤗-
मिलेंगे नहीं अब ख़्वाब पुराने,
जो छुट गए वो यार पुराने,
बंद किताबें, सूखी स्याहियाँ,
और सूख गए गुलाब पुराने..!!-