It's either end or infinity ♾️.
-
All of us are struggling to get either "death in peace" or "peace in death".
-
CRUSH
We know that our feelings are going to be CRUSHED by them someday sooner or later but still we keep falling for them.-
CRUSH
We know that our feelings are going to be CRUSHED by them someday sooner or later but still we keep falling for them.-
तबीयत खराब है, कोई दवा असर नहीं करती,
मां की गोद मिले तो शायद कुछ सुधार आए।-
कुछ भी कहो यारों पर नींद अच्छी तो माँ की गोद में सर रखने पर ही आती है।
-
चले जाने के बाद रह जातीं हैं कुछ यादें,
और रह जातीं हैं कई अनकही बातें,
ख़तम नही होता उसकी बाहों का अहसास,
पर फीकी पड़ने लगती है जीने की आस,
होता है अफसोस की हम कह पाते कुछ बात,
ज्यादा नही तो गुजार लेते साथ में चंद लम्हात,
पर वो जा चुका है दूर, बहुत दूर जहाँ उससे बात नही हो सकती,
मैं अगर जिंदा रह भी गया तो अब उससे मुलाकात नही हो सकती।
-
सब कुछ बेच देना अच्छा नही होता,
जमीर बेचकर आगे बढ़ना अच्छा नही होता,
सब कुछ बिक ही रहा है दुनिया के बाजार में,
जिस्म बेचकर घर खरीदना अच्छा नही होता।-