रज़ाई वालो से ही मज़ाक करती होंगी सर्दियाँ,
सड़को पे दिसंबर कई साल लंबा होता है..!-
"जो मेरी निंदा करते हैं , वे महतवपूर्ण नहीं हैं।।इतिहास मुझे दोषमुक्त कर देग... read more
मुहब्बत में कोई चेहरा जो बाग़ी हो गया है
वफ़ा के ज़िक्र पर अक्सर किताबी हो गया है
कभी सिगरेट पीने पर क़सम देती थी जिसको
तुम्हारे बाद वो लड़का शराबी हो गया है
-
भेजना तस्वीर अपनी कलाईयों की,
मै तोहफ़े में चूड़ियाँ देना चाहता हूं.!!-
उसका वो नया दोस्त कुछ ज्यादा ही अमीर था,
मेरी मोहब्बत को भी खरीद लिया उसने..?-
वो दिल क्या जो दिल का ना हुआ
वो हासिल क्या जो हासिल ना हुआ
जाने कैसी पीर लिखी है,
जाने कैसी तक़दीर लिखी है
वो रांझा क्या जो हीर का ना हुआ
इंतेज़ार का दर्द बड़ा मीठा कहते होंगे लोग
वो इंतेज़ार क्या जो पूरा ना हुआ...
♥️♥️-
...
अधूरा रक्खा मीरा को
अधूरे रहे राधा बिन श्याम
रही अधूरी प्रीत श्याम की
अधूरा है कृष्ण का नाम
वह जो पूर्ण हो जाता है
समाप्त ज़रुर हो जाता है
इसीलिए तो
कृष्ण का सब कुछ
अपूर्ण रह जाता है
कृष्ण में जो आधा है
बस वही तो राधा है..!-
तू मुझसे दूर भी नहीं, मुझे हासिल भी नहीं
मुझसे जुदा भी नहीं, मुझमे शामिल भी नहीं
कर दिया कत्ल मेरा, प्यार के खंजर से यूँ
तू बरी भी नहीं और तू कातिल भी नहीं।।-
तुम जिसे ज़िंदगी नहीं बना सकते
उसे सिगरेट बना कर फूंक तो सकते हो!
-