खुद का यकिन जितना, खुद से मुलाकात करना!
खुद के साथ वक्त बिताना और खुद से खुश रहना,
दुनियां की बड़ी से बड़ी उपलब्धि से बढ़ कर हैं..!!
-
दुआ किसी को दिलाती है तख्तो ताज मगर...
किसी की आह भी हुकूमत छीन लेती है...-
आवाज़ों के इस दौर में
जो "खामोशियां" तुम्हारी सुन ले
वही हमदर्द है।-
हर्ष व उल्लास के पावन पर्व लोहड़ी और मकर संक्रांति की yq family को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं धन-वैभव लेकर आए
-
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में..!
चलो आज बेवजह ही, खुश होने की वजह ढूंढते हैं!!-
हम बेफिक्री से जीते हैं, बेवजह घबराते नहीं...
जो समझे वो ठीक, हर किसी को समझाते नहीं !
कोई नफ़रत करे या प्यार,हर किसी को लुभाते नहीं...
अंदाज अलग है अपना,सबको पसंद आते नहीं !!-
अधिकांश लोगों के जीवन की पहली शिक्षक माँ होती है! बोलना, चलना और अच्छे-बुरे की समझ भी मां ही कराती है। मां के बिना सार्थक जीवन की परिकल्पना होना बेहद मुश्किल है।
आज मातृ दिवस पर मां चरणों में वंदन l-