देखिए दुनियां को गौर से
डरो मत यूं बेकार के शोर से
दुनिया तो है ही निराली
दुनियावाले तो होते ही हैं सवाली
✍️Sunita Swain
-
ये कोरा काग़ज नहीं जनाब नीला आसमां है
जिंदगी को कोई क्या करेगा बेरंग
रंगों से पटा पर है ये सारा जीवन
क्यों जीवन को यूं बेरंग करना
है हिम्मत तो तुम भी रंग भरना
✍️Sunita Swain
-
तेरी चाहतों ने राग क्या छेड़ा
मेरी इच्छाओं को भी पंख लग गए
✍️Sunita Swain
-
जिंदगी तेरे लिए क्या है पता नहीं
पर लिए एक सवेरे की तरह है
जो रात के अंधियारे को हटा
उजाला फैलाती है
जहां सब साफ साफ दिखता है
कौन क्या देखेगा नहीं ज्ञात
वो सब है उनकी बात
हम तो देख रहे जीवन की आस
जिसमें मुस्कान,विश्वास और अपनापन करता वास
सच कहे जिंदगी तेरे लिए
घूमे हम दर ब दर और खाईं ठोकरें
और तो और मजदूरी कर उठाने पड़ें टोकरे
परन्तु आज तूने भी ए जिंदगी
मेहनत का दिया सिला दिया पूरा पूरा
अब कोई न रहा ख्वाब अधूरा
✍️Sunita Swain
_Aakankshayein
-
जिंदगी तेरे इश्क में रोशन है कुछ इस तरह
सर्दी के मौसम में हो जैसे पूर्णिमा की रात
✍️Sunita Swain
-
आग लगी है चारों ओर
मारे भी जा रहे है बहुतेरे लोग
भगवान ही जाने पानी कब बरसेगा
✍️Sunita Swain-
पत्रकारिता का स्वतंत्र होना है जरूरी
ताकि लिखने में न रहे कोई मजबूरी
समाज में होनेवाली घटनाओं को
उठा सकेंगे और खुलकर रखेंगे विचार
अत्याचार का विरोध भी होगा पुरजोर
फिर न रहेगा कोई बेचारा या कमजोर
समाज की बात रखने, झूठ को मिटाने में
स्वतंत्रत पत्रकारिता निभाएगी जिम्मेदारी
अगर समाज को दिखाना हो आईना
पत्रकारिता पर कभी मत अंकुश लगाना
✍️Sunita Swain
_Aakankshayein
-
धीमे धीमे बढ़े चलो
पीछे मुड़कर न देखो
आगे की सुध लिए चलो
रुकावटें भी आएंगी पथ में
घबराने की कोई बात नहीं
धीरज धर के बढ़े चलो
मनोबल को ना टूटने देना
हौसले को बनाए रखना
साहस रख बढ़े चलो
✍️Sunita Swain
_Aakankshayein
-
कुछ नहीं कहना है मुझको
अब नहीं सहना है मुझको
भारतीय सेना का ये कहना
भारतीय जनता में जोश भरता
ये सब देख दुश्मन है डरता
मारे भय के भागते फिरता
सेना के शौर्य से हैं शत्रु कांपते
विरोधियों को औकात दिखते
सेना ने अब कस ली है कमर
दुश्मनों की निश्चित खुदेगी कब्र
अब और न हो रहा सब्र देश से
प्रतिशोध की ज्वाला जल रही राष्ट्र में
सेना को है खुली छूट मिली
न्याय की सबको है आस जगी
✍️Sunita Swain
_Aakankshayein
-
इस
संसार
में है ज्ञान
का भंडार , जो
इसे अर्जित कर पाए
वो ही बन सकता महान और
ज्ञान ही इंसान के लिए बनता वरदान ।
✍️Sunita Swain
_Aakankshayein-