Sunita Swain   (Aakankshayein)
147 Followers · 11 Following

मेरे कलम से निकले शब्द ही मेरे निशाँ है
ये कोरा काग़ज नहीं जनाब नीला आसमां है
Joined 14 June 2021


मेरे कलम से निकले शब्द ही मेरे निशाँ है
ये कोरा काग़ज नहीं जनाब नीला आसमां है
Joined 14 June 2021
2 HOURS AGO



भाई की कलाई पर बहन ने रक्षा सूत्र है बांधा
कच्चे धागे से बंधा भाई भी आया भागा भागा

✍️Sunita Swain

-


3 HOURS AGO





दीदार ए यार तो हुआ
पर बात न होने पाई
चिलमन में था चेहरा
खुश हूं आवाज तो दी सुनाई




✍️Sunita Swain

-


3 HOURS AGO




ये दोस्ती का सफर लगता सुहाना
दोस्तों के साथ के लिए नहीं चाहिए बहाना
बस देखना ये होगा दोस्ती में कभी दरार न आ जाए



✍️Sunita Swain
_Aakankshayein



-


4 HOURS AGO



मेरी बहना

मेरी बहना है मेरा गहना
जिसकी आवाज से गूंजता मेरा अंगना
याद है वो बचपन के दिन
जब खेला करते थे हम मिल
बहन बांधे भाई की कलाई पर रखी
और कर आरती भाई की नजर उतारे
बहन तो ईश्वर से मांगे यही दुआ
मेरे भाई का जीवन रहे खुशियों से भरा
मेरी बहन तो है मेरा जीवन
बहन से ही रहता घर आबाद आजीवन
मेरी बहन को मिले सुखी संसार
और परिवार में बना रहे प्यार अपम्पार

✍️Sunita Swain
_Aakankshayein

-


4 HOURS AGO


रक्षाबंधन है भाई बहन के पवित्र प्यार का त्यौहार
बहन ने बांधी राखी,भाई ने की उपहारों की बौछार

✍️Sunita Swain

-


12 HOURS AGO



बहुत दूर है मेरा भाई
ये बात कभी नहीं सुहाई
बचपन के वो दिन हैं याद
जब खेलते से हम साथ
फिर हुए बड़े भाई बहन
हुई शादियां और घर बदले
सबके अपने अपने कर्तव्य थे
समय नहीं कभी रुकता भाई
अपने अपने परिवारों में रह गए उलझ के
फिर भाई बहन के रिश्ते हुए गौण
और उनके जगह बेटे बेटियों ने पाई
अब तो शायद ही कोई हो याद करता
क्योंकि बहन तो बरसों पहले ही हो गई थी पराई
फिर भी ये दिल है के मानता नहीं
दिल से है ये दुआ ,सदा खुश रहो भाई

✍️Sunita Swain
_Aakankshayein

-


8 AUG AT 23:24


काम अधूरे छोड़ दिए
ऐसे क्यों मुंह मोड़ लिए
क्या थी नाराजगी बता दी होती
कह कर ही उलझन सुलझा ली होती

✍️Sunita Swain

-


8 AUG AT 22:42



आख़िर क्या कमी रह गई हमारे व्यवहार में
जो आसमान टूट पड़ा और ज़मीं हिल गई
मोहब्बत की थी हमने कोई गुलामी नहीं
जो सितम होते देखते रहे पर जुबां सिल गई

✍️Sunita Swain

-


8 AUG AT 11:23




कोशिश से हो जाएगा हल
कर्तव्य पथ पर बढ़ता चल
अनदेखी न कभी तुम करना
अन्यथा खामियाजा पड़ेगा भरना
लग्न लगा कर सब कार्य करो
मेहनत करने से ना कभी डरो
कोशिश ही कामयाबी की सीढ़ी
सफल होगे तो नाज़ करेगी पीढी
आलस्य से हरदम दूरी बना के रखना
अगर सफलता का स्वाद हो जो चखना
कोशिश कभी खाली नहीं जाती
कोशिश ही कामयाब बनती

✍️Sunita Swain
_Aakankshayein

-


7 AUG AT 22:56


यकीन क्यों नहीं होता उन्हें,मोहब्बत को आज भी तरसते है

✍️Sunita Swain

-


Fetching Sunita Swain Quotes