Sunita Reddy  
65 Followers · 29 Following

solitary is the best attitude
@be.stentorian
Joined 8 May 2020


solitary is the best attitude
@be.stentorian
Joined 8 May 2020
24 APR 2024 AT 14:40

कितनी अजीब बात है ना,
एक ही शहर रहते हुए भी हमारा
समय कितना अलग हैं....

-


10 APR 2024 AT 20:34

सफर छोटा हो या लंबा
खूबसूरत होना चाहिए हैं
हाथों में मेरे तेरा हाथ होना चाहिए हैं
मंजिल तो कोई तय नहीं
पर हाँ हमसफर अब तु ही होना चाहिए हैं

-


10 APR 2024 AT 20:27

तुझसे ज्यादा तेरी खुश्बू साथ देने लगी है
तु आता है समय निकल कर हर रोज
पर तेरी महक मेरे साथ ही रहने लगी है

-


22 MAR 2024 AT 10:36

कुछ वक़्त खुद संग ऐसे गुजार
गर हो महसूस अकेलापन तो उसको स्वीकार,
तन्हा तु ही नहीं सफ़र में
तुझ संग और कितने हैं इस डगर में,
जरूरी नहीं साथ सबका मिले
पर जब बात खास की हो तो
उसके लिए तु हर दीवार तोड़ डाल|

-


13 MAR 2023 AT 22:55


उड़ता पक्षी,
आज पिंजरे में वही हैं
उसे चलने की आज़ादी हैं
उसे उड़ने की भी आज़ादी हैं
अरे वो पंख तो पसारे खुले आसमां में,
साहब उसके तो पंख काटने की 'भी' पूरी त्यारी हैं|

-


8 MAR 2023 AT 8:02

शब्दों की दुनिया में कुछ शब्द
जो सिर्फ़ नारिजाति से ही संबंधित हैं
कुछ शब्द "अप+शब्द"
ऐसे शब्दों का उचारण करने वालों को
Happy women's day

-


5 MAR 2023 AT 20:56



उसने तुम्हें जीवन दिया और खुद के लिए जीना भूल गई..
"माँ हैं ना " सो भूल गई...
उसने ही बोलना तुम्हें सिखाया था... याद है ना??
और आज वो ही बात करने का सलीका भूल गई!?!
(माँ बाप अपनी सारी उमर हम पर खर्च करते हैं तो इतना हक जताना जाइज़ हैं )
"माँ हैं ना" श्याद इसलिए भूल गई...
तेरी जरूरतों का ध्यान इस कदर लगाया उसने, के वो खुदकी ही जरूरते भूल गई....
अरे भाई "माँ हैं ना" इसलिए सिर्फ तुझ तक ही सिमट कर गई...
अगर होती पहचान तुझसे अलग कोई उसकी
वो भी तुझे सबक सिखा के ही दम लेती पर
"माँ हैं ना"
इसलिए तेरी जली कटी आज फिर से भूल गई...

-


17 DEC 2022 AT 22:19

जिसके होने से मिले सुकून
क्या उसका ना होना कभी अखरता हैं????
किसी और के आ जाने से तुम्हारे जीवन में
क्या भला उसका अस्तितव बिखरता हैं????
अरे बोलो जनाब, इतने चेहरे लुभाते है सफर में
पर नज़रों में क्यु वही एक चेहरा बसता हैं????

-


23 JUL 2022 AT 20:25

कोई अजीज़ ना हो करीब,
तो सुकून रहता हैं।
वो क्या है ना की हक जताने में,
अब डर सा लगता हैं।

-


5 JUL 2022 AT 22:55

रंज ना हो कोई जीवन में मेरे,
ऐसी साज़िश में हूं।
हां शब्द जरूर है उल्टे मेरे,
पर अब मैं प्रगति की दिशा में हूं।

-


Fetching Sunita Reddy Quotes