प्रतिलिपि पर मुझे फॉलो करें
👇👇 Description में दिए गए लिंक से 🥰🥰😄🤗— % &-
Gar yad rhe 💕💕
Aao huzur tumko
Sitaro me le chalu😛😛
चलो, छोडो, जाने दो, मुझे फर्क नहीं पड़ता....😥उसके रहने न रहने से
"ये सवाल ज़रा अपने दिल से पुछो "— % &-
सिरफ पाओगे कुछ खोओगे नहीं,
ये कोई जरुरी नहीं है,....
प्यार है जनाब मजाक थोड़ी है।— % &-
प्यार को न मानने ने वालो,
ये राधा कृष्ण को पूजने का
ढोंग भी छोड दो— % &-
एक कसमकस है,सुलझोगे क्या,
भूल जाउ तुमको या रहने दूं...
सब कुछ छोड़ आगे बढ़ जाऊ क्या,
तुम दिल में नहीं,धड़कनो में हो,
मेरा आस पास रहना भाता नहीं तुमको,
कहो तो दुनिया छोड़ जाऊ क्या...
सुनो एक कसमकस है, सुलझोगे क्या।
— % &-
बस मैं हूं और तेरी बातें,
कुछ नहीं है जहान में
बस मेरा टूटा दिल और पुरानी यादें
-
जिस से दुनिया आबाद है..
जो ना हो तो घर सुनसान
और गलियां विरान है,
बजारो में रौनक नहीं......
भविष्य में अंधकार है..-
दुनिया खूबसूरत ही है....
बस नजरिया बदलिए।
दुनिया खूब बा खुद ख़ूबसूरत हो जाएगी.....
-
तू मेरे से ही दूर ही सही, लेकिन
जिस भी पल तू साथ होता है...
वो लम्हा मेरा बहुत खास होता है,
-