आंखो में पानी बनकर रहना
जब जी चाहे तब मेंरी अश्कों से बहना
चलें तो गए हो, कभी ..ना जाने की कहकर
बस अब मेंरी याद सलामत रखना-
ख्बाबों की दास्तां ख्वाबों में सिमटना बेहतर है
अक्सर टूटते हुए तारें सभी ख्वाब पूरा नही करते ..-
ख्वाब से लेकर हकीकत का सफर है जिन्दगी
इक किरदार संग अनगिनत रूप में बसर है जिन्दगी
संध्या के ढलते सूरज सी रंगत है जिन्दगी
बिखरे इन्द्रधनुष - सी सतरंग है जिन्दगी ।
-
उसकी याद आज भी उसी रूप में छपी हुई है
जिस तरह से उसने विदा होते हुए,अलविदा किया-
अपनों का संग भी छूट जाता है
नहीं मिलते वो शिकवे-शिकायत भरे चेंहरे
वों आवाज भी शांत हो जाती है
जिनसे कभी रूठ जाया करते थे...
यें सब मुकद्दर ही तो है
कि जाने वाले फिर से लौट कर नही आते ....
-
जिन्दगी के संघर्ष अनवरत चलते रहेंगे
कभी तन्हां सफर , कभी खुशमिजाजी में ढलते रहेंगे
पथिक की लालसा होगी की छांव ठंडी मिलें
राह में खाकर रगड़ भी पाँव चलते रहेंगे-
मेरी किताबें कलम और यह चहचहाती दुनियां
अब काफी है ख्वाब सजाने के लिए
पीछे छोड़ दिये है वों पिंजरे वाले पंछी
अब आजाद है मुक्त गगन में घर बनाने के लिए ...
-
चंद बातो से निभाना
याद रहा वो गुजरा जमाना
इक वादें पर रह जाते मुकर्रर
कभी तन्हां तो
कभी खुशियों भरा घराना ..-