Sunita   (✍️Sunita)
2.3k Followers · 2.3k Following

Ministry of education
Joined 21 April 2020


Ministry of education
Joined 21 April 2020
8 AUG AT 21:30

किसी मोड़ पर फिर मिलेंगे
अलविदा कहने वाले
ज़ेर -ओ - ज़बर करके
गुमनामी में रहने वाले...

-


8 AUG AT 14:18

मौन
त्याग
सुकून

-


19 JUL AT 0:04

मुक्ति के कगार पर
या बनारस के घाट पर
या जिन्दगी की किसी राह पर
या मृत शय्या के कगार पर
फिर इक बार मिल जाऊं
क्षितिज के किसी छोर पर ...

-


18 JUL AT 23:43

बारिश का दोर जारी है
आंखो से कहना होगा कि गुस्ताखी ना करे

-


18 JUL AT 0:17

जब आपकी उपस्थिति को कैद समझा जाने लगे
तब सब मुक्त करके , स्वयं को मुक्त कर लेना उचित है ।

-


8 JUL AT 23:26

आज फिर लिखने का मन किया
लिखना क्या था ?
मन की बात या कुछ ऐसी बात जो सामने
पुकार पुकार कर कह रही हो कि मुझे लिख दिया जाये ...
तो सबसे पहले मन की बात

फिर एक जिक्र किया जाए कुछ इस कदर की
तेरी याद का जिक्र हो उसमें
आंखो की नमी हो उसमे
रूठी हंसी की कमी हो उसमे
लोटकर नही आते जाने वाले
बस तेरी यादों की सर जमीं हो उसमे ।
और इक मुलाकात अधूरी ही सही
पर पूरी से कम ना रही ....

-


8 JUL AT 22:54

हर बात को कर दरगुज़र
जीवन के अंतिम मोड़ तक
इक इंतजार बस , उस राह से
इक आवाज सुनने ..तक का है सफर

-


8 JUL AT 22:44

कागज पर लिखकर जज्बात बयां हो जाते
तो वेदना के दर्द से कौन परिचित रहता ?

-


15 JUN AT 19:44

पापा ने सिखाया कभी ना हिम्मत हारना
मुश्किल हो सफर या संघर्ष आये अनगिनत
स्वयं को है नित अनवरत निखारना ।

-


13 JUN AT 9:35

किसी मोड़ पर फिर मिलेंगे
अलविदा कहने वाले .....
आकाश की ऊंचाई मापकर
ख्वाब को संजोने थे
पल भर में ख्वाब राख में बदल गये
जिन्दगी का शाश्वत सत्य तो यही है
किन्तु कब किस मोड़ से कैसे निकल जायेंगे
ये प्रकृति ने निश्चित कर दिया है -
फिर मिलेंगे ख्वाब बनकर
या ख्वाबों मे रहकर या ख्वाबों में जीकर ...

-


Fetching Sunita Quotes