I am thankful to you ❤️
-
जीवन के छोटे-छोटे पलों को
आँखों के आईने में क़ैद कर लूँ
जब भी आँखें बंद करुँ सुकून से
वो पल नींद में भी जीवंत हो उठें!
-
प्यार की धूप से रिश्तों में ग़र्माहट बनी रहती है
ये धूप रिश्तों को सीलन नहीं लगने देती 💕
-
जल्द बन जाएंगी
पर तुम सेहत का रखो ख़्याल!
ये हवाएँ फिर खुशनुमा हो जाएंगी
और दूरियाँ फिर नज़दीकियाँ बन जाएंगी.....-
तेरे आने से ही तो हसीं बनती है..
वरना कितनी शामें मायूस होकर..
तेरे ना होने का अहसास दिलाकर
रात के आगोश में समा गयी..
-
खुशियोँ की झिलमिलाती सी लड़ियाँ हैं
लड़कियाँ तो चमचमाती सी फुलझड़ियाँ हैं !
✍️सुनीता-
मुर्दों का शहर
क्या कहें?
किससे कहें?
कि मुर्दों का शहर है
सही को सही
गलत को गलत कहने की
हिम्मत नहीं है लोगों में.....
हिम्मत नहीं है कि
सत्य के साथ खड़े हो सकें
असत्य से मुँह मोड़ सकें !
कब्रिस्तान से नहीं
इन चलते फिरते मुर्दों से
से डर लगता है साहब.....
ये इंसान तो हैं किन्तु
इनकी देह मर चुकी है !
-