जिंदगी के हर मोड़ पर कुछ
इस तरह आजमाया गया मुझे..
जिंदगी देके फिर जिंदगी के
लिए तरसाया गया मुझे..
पहले इनायत किया
ग़मो का साया मुझे..
फिर ख़ुशी के एक एक लमहे
को तरसाया गया मुझे..
लोगो के लिए रखता था
वो प्यार का समुंदर..
मगर एक एक बूँद को
तरसाया गया मुझे..
कैसे ना करता इस मोहब्बत से नफरत
चिराग की तरह हर देहलीज़ पे
जलाया गया मुझे..-
कुछ भीगें अल्फ़ाज़..✍️✍️
प्यार 💞और विश्वास 🙏
पलकों पर ओस की बूँद सा अहसास
तुझें यूँह छुप छुप के देखने से होता है
जैसे मानों जिंदगी के बेहद खूबसूरत पल
मेरी आँखों मे जिंदगी भर के लिए यूँ ही समा गए हों..
-
एक मर्द की ऊंची आवाज
ओरत को चुप करा देती हैं ,
मगर एक ओरत की खामोशी
मर्द की बुनियाद हिला देती हैं
-
True lines....
जिस इंसान को गुस्सा ज्यादा आता है
वो इंसान प्यार भी उतना ही ज्यादा करता हैं
"Because if Red is colour of Danger
And Red is also colour of Love 💕...."-
बस इतनी सी बात समुन्दर को खल गयी,
कि कागज की नाव मुझ पर कैसे चल गई...
-
“कितना अच्छा लगता है ये सुनना,
जब कोई व्यस्त होने पर भी ये बोले,
आप से ज्यादा जरुरी नही है
कुछ भी मेरे लये।”...✍️✍️-
जिस रिश्ते में आपका होना
न होना बराबर हो जाएं,
तब आपका न होना ही
बेहतर हैं!!...✍️✍️-
Meri Galatiyon ka
hisab h uske paas,
Magar meri mohabbat❤
Ka koi jawaab nhi💕
— % &-
तेरे चेहरे की चमक बेहिसाब,
दिन-रात इसे ही निहार रहा हूँ मैं…
तुझे खबर लगे देखने की तुझको,
इससे पहले ही नज़रें चुरा रहा हूँ मैं…
तेरे सामने दिल बदमाश बन जाता हैं बेवक्त,
इसे इंतज़ार की तस्सली देकर ही सुधार रहा हूँ मैं…
ये कैसी ख़ता तुझसे इश्क़ करने की,
इस ख़ता को खुद ही सबसे बता रहा हूँ मैं…
जिन्हें शक हैं हमारे रिश्ते को लेकर,
उन कमबख्तों का हर सवाल मिटा रहा हूँ मैं…
आसमां में देखा था मैंने कभी तुझे,
आज अपने संग जमीं पर उतार रहा हूँ मैं…
-
झूठ हैं वो लोग जो कहते हैं,
आदमी रो नहीं सकता,
पूछने वाले चाहिए रे…😒
-