तुझे मिलने से पहले हम जान जाते काश
दूर हो कर भी ना होते जो पास....,
तुझसे मिलने से पहले हम सागर बन जाते
न रहता किनारे से जुदाई का आश......!!!-
ये दिल और खिलौना
सब पसंद से खेलते हैं..!!
किसी को रुठकर तोड़ जातें हैं
और किसी को तोडकर रुठ जातें हैं..!!-
In these temporary events..,
You are going to miss a permanent memory...!!-
हो गया है यकीन तुझपे खुद से भी ज्यादा
अब तू भरोसा मुझपे करके तो देख....!!!
तड़पता था जो तेरे एक खरोंच आने से
गिरे तो कहना एक बुंद की आंशु
तु खुदा की खातिर एक बार मरकर तो देख....!!!-
तेरे मौहब्बत के पिंजरे तू खुद रखले..,
में पंछी आवारा मस्त गगन का.....!!
तेरे हुस्न में डूबे ये सारा जहाँ तो..,
में तलब- ऐ- प्यास निर्मल निर्झर का..!!-
Your "always there for you " Is waiting there for someone else..!! 😂😂
-
इश्क-ऐ-बाजार में निलामी कर दिया...,
एक तरफ से दौलत- शोहरत- नफ़रत
और एक तरफ से मौहब्बत रख दिया....!!
बिकता रहा हर वो सामान सिवाए मौहब्बत के..,
थोड़ा रोया मुस्कुराया फिर पिंजरा खोला और मौहब्बत को आजाद कर दिया...!!!
-
कभी इसपे मरे
कभी उसपे मरे..,
न जाने तेरे हर एक अदाओं पर
हम कितने दफा मरे...!!
कभी नैनों से लगी
कभी लबों से लगी..,
तेरे हुस्न-ऐ-खंजर
सीधे दिल पर लगी....!!
-
ठहरा है जमीन और अम्बर भी आसमान में...,
ऋतुओं भी बदले बदलते सावन में...,
मन में उमंग लिए उठी पतंग भी हवाओं में..,
चीरते तैरते उडी मस्त मगन में....!!
-
From i know you To do i know you...
From how are you To who are you..
From I do care To i don't care...
From please To fuck off...
Thanks 2k21 for everything... !!-