tu har savera sath hai,
Fir bhi na jaane kyun door hai...-
तुम थोड़े थोड़े करीब आ रहे हो,
क्या तुम उतने ही जरूरी हो जितने होने वाले हो।-
तुम अधूरे से लगने लगे हो
रस्म की हर डोर तुमसे बधंने लगे है
चाँद सी तुम्हारी माँथे की बिदिंया चमकने लगे है
सुनो तुम पहले खुद से ज्यादा मेरे लगने लगे हो।-
आजकल तो
तुम अब हमारे ख्वाब में नजर आने लगे हो,
आखिर यह भी बता दो
रुबरु होना है भी या ख्वाब को ही हकिकत समझ ले।-
People was surprised to meet temple's priest but they take blessings from temple outside beggars.
-
हाल ए दिल
अस हाल ए दिल बयां करते हैं,
तुमको ही सुबह और सिर्फ तुम्ही को शाम लिखते है
सवार लो ये जुल्फ तुम अपने इन बादलों तले,
तुमसे शुरू और तुम्ही पे खत्म
यह हाल ए दिल भी तुम्हारे करते है।-
Distance, a beautiful journey belonging from your sides way, not around nearly us, not closely us, swear you're presence says everything through the air.
-
ये आइना भी
आजकल बस तुम्हें पसंद करने लगा है,
तुम तो हो अपने शहर में
इधर यह तुम्हारी बाते करने लगा है।-