"अगर शहद जैसा मीठा परिणाम चाहिए तो, मधुमक्खियों की तरह एक रहना चाहिए चाहे वो दोस्ती हो, परिवार हो या अपना मुल्क हो"
-
Follow on Twitter:- @sunilku22458217
* हम भारत के निवासी *
हम भारत निवासी के ।
हे जग के निराले वासी ।।
हम भारत के वासी ।
हे के जग के निराले वासी ।।
हम भारत के वासी साथ रखे संकृति ।
मानवता को उच्च दर्जा मनुष धर्म हमारा ।।
हम भारत के निवासी ।
यहां हर कोने ,कोने में बदले रंग ,रूप ,भाषा।
पर सभी समान हे यहां के वासी ।।
हम भारत के निवासी।।
सारे जहा से प्यारा जग का न्यारा ।
भारत देश हमारा हम वासी इस के हे।।
हम भारत के निवासी।
भारत की मिट्टी मे पले शौर्य वीर ।
ऐसा गौरवमय भारत हमारा ।।
हम भारत के निवासी हे ।।
-
में उम्मीद ओर आस दसरो पर नही ।।
मेरा खुद पर विश्वास मेरी ताकत हैं ।।🤙🤙-
✌🏻 हम किस्मतो पर यकीन नही करते ।।
हमे हमारी मेहनत पर पूर्णतया यकीन हैं ।। ✌🏻-
✍️ख्वाहिशो के मंजर बोहत हैं, दिल मे
उन्हे पाने के रास्ते है बोहत , जहन मे 😘🥰🥰🤗❤️❤️-
🙏शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी मौन होना सब से बेहतर…...............
-
चढ़ना है पर्वत शिखरों पर
तो चलना है पथरीले रास्तों पर
पानी है मंजिल जीवन मे
तो करना है संघर्ष जीवन में-