Sunil Dogra   (सुनील डोगरा 'स्वप्निल')
31 Followers · 7 Following

read more
Joined 25 July 2018


read more
Joined 25 July 2018
20 JAN 2022 AT 17:31

जिंदगी एक जद्दोजहद है
किसी की विलासिता के लिए,
किसी की पैसों के लिए,
किसी की ताकत के लिए,
किसी की सत्ता के लिए,
किसी की बस जीने के लिए,
और किसी की
सिर्फ दो वक्त की रोटी के लिए।

-


18 JAN 2022 AT 16:31

रात स्याह थी पर शांत थी,
दिन ऊजरा है लेकिन शोर है।
टूट गई सब कड़ियां लौह की
रिश्ते थामे एक नाजुक सी डोर है।
कभी खुशियां कभी गम हैं,
जिंदगी उतार-चढ़ाव का दौर है।
कभी सूखा सूखा है खुशियों का
कभी बादल उमंगों के घनघोर हैं।
बेशक रात लंबी थी मुश्किलों की,
आने वाली नई आशाओं की भोर है।
चलते जा रहे हैं राह ए मंजिल,
बस आने वाला मंजिल का छोर है।

-


15 JAN 2022 AT 12:51

तेरे हुस्न के चप्पे चप्पे से वाकिफ हैं हम
कई दफा तेरे चेहरे को कागज पर उतारा है हमने।

-


17 DEC 2021 AT 22:38

वाकिफ हूं तुम्हारी इस खामोशी से
कुछ कह नहीं पाती ये और बात है।

-


10 AUG 2021 AT 20:39

दीवाना बनाने को तेरी मुस्कान ही काफी थी
तेरी नजरों ने तो कत्लेआम कर दिया।।

-


9 AUG 2021 AT 18:55

जो कुछ समझाना होगा
तुम्हें प्यार से समझा भी लेंगे।
हर शर्त है मंजूर मोहब्बत की
कभी रूठने तो नहीं देंगे।
मगर जब भी रूठ जाओगी
तुम्हें प्यार से मना ही लेंगे।

-


16 JUL 2021 AT 18:47

Practice may not make you perfect but it is the only thing that can make you The Best.

-


10 JUL 2021 AT 23:44

अक्सर भूल जाता हूं रखी हुई चीजों को,
होश में नहीं रहता जब ख्याल तुम्हारा आता है।

-


16 JUN 2021 AT 22:52

अपने आगोश में ले चल मुझे,
ये ख्वाब कमबख्त सोने नहीं देते।

-


4 JUN 2021 AT 15:32

Yes, money can't buy all the happiness but it can buy a lot of things we wish for, which in turn can bring happiness.

-


Fetching Sunil Dogra Quotes