खुद को रोशन करने वाले, दीप को जलाते है
चलो सब मिलकर अंदर के अंधेरे को मिटाते है
तनाव, ईर्ष्या, क्रोध इन सब को मिटाकर
अपने अंदर भी एक प्रेम के दीप को जलाते है
(दीपावली की शुभकामनायें )
-
मकड़ी जिस प्रकार खुद के बुने जाल में फँसकर
एक दिन दम तोड़ देती है
उसी प्रकार हम इंसान भी अपनी वासना,तृष्णा,लालच में फंसकर
ख़ुद को समाप्त कर लेते हैं
(शायद इस से बड़ा है जीवन)-
हर घर की, हर नुक्कड़ की ,
ओर हर ढाबेवाले चाय के स्वाद में
वैसे ही विभिन्नताएँ देखने को मिलती है
जैसे हिंदुस्तान की संस्कृति में ....
-
वक्त रहते बुजुर्गों का गुजर जाना भी अच्छा है
क्योंकि मेने सुना है पुराना जमाना गुजरता है
तभी नया जमाना आता हैं
-
दुनिया ख्वाबों का एक मेला हैं
ज़िंदगी ओर कुछ नही है बस
ख्वाबों को पूरे करने का एक झमेला है
-
#post1
जब तक शिक्षक बनना,मुलाजिम बनने का विकल्प होगा
तब तक शिक्षा प्रणाली में कोई बड़ा परिवर्तन दृष्टिगोचर नही होगा-
Watsapp के status भी whitenar की तरह है
Status में जिंदगी की असलियत नही दिखती
ओर whitenar से गलतियां सुंदर नजर आती है-
जो वक्त निकल गया उसका क्या रोना हैं
अभी किसी का नही, हमे होना है
2020 जैसे तैसे निकल ही गया
2021 में तो बस चादरतान के सोना है-
खुद को रोशन करने वाले, दीप को जलाते है
चलो सब मिलकर अंदर का अंधेरा मिटाते है
तनाव, ईर्ष्या, क्रोध इन सब को मिटाकर
अपने अंदर प्रेम का दीप जलाते है
(दीपावली की शुभकामनायें )
-
जो मुझे नहीं होना वो ही हो जाता हूँ
काल्पनिक दुनिया मे अक्सर खो जाता हूँ
जिन विचारों से चाहता हूं आज़ादी
उन विचारों के ही बीज बो जाता हूँ
जो मुझे नहीं होना वो ही हो जाता हूँ
क्यों खुद को कभी कभार संभाल नही पाता हूँ
-