Sunidhi Yadav   (सुनिधि)
8 Followers · 4 Following

Joined 9 May 2018


Joined 9 May 2018
30 OCT 2022 AT 22:23

Don't fall in love
You'll loose your gains...

-


13 JUN 2022 AT 13:01

यहां लोग बात तो नहीं मानते, पर बात का बुरा बहुत जल्दी मान लेते हैं।
🤔🤷🏻‍♀️

-


28 MAY 2022 AT 11:31

Silence is full of answers...

-


21 APR 2022 AT 0:15

खुद को अपनी नज़रों में गिराना छोड़ दो
जब लोग तुम्हें न समझें तो उन्हें समझाना छोड़ दो

-


2 APR 2022 AT 8:19

दुनिया २०२२ में अटकी पड़ी है और हम २०७९ में प्रवेश करने जा रहे हैं....
हिंदू नव वर्ष की मंगलमय शुभकामनाएं
🚩🚩🚩
जय श्री राम

-


18 MAR 2022 AT 10:41

ज़रूरी है समझना,
भले ही मुश्किल हो मान लेना,
सुनो, रंग ज़रूरी हैं,
ज़िंदगी में भी, और इश्क़ में भी💕♥️💕

-


18 MAR 2022 AT 10:31

मैं Strong हूँ पर मुझे मेरे संस्कार बोझ नहीं लगते...
हाँ, मैं Morden हूँ पर मुझे मेरे श्रृंगार बोझ नहीं लगते...

चूड़ियों की खनक, पायल की झनक मेरे लिये Restrictions नहीं हैं... बल्कि Responsibilities का Music है ...
हाँ मैं Morden हूँ इसलिए सभी कपड़े पसंद है बहुत...
इनकी Style जानती हूँ पर ,साथ ही साथ साड़ी में लिपटी खूबसूरती की Dignity भी पहचानती हूँ...

हाँ मैं Educated हूँ पर घूँघट, बड़ों के सामने हल्का सा डाल लेना यूँ एहसास दिला जाता है मुझे कि मेरे सिर पर अभी बड़ों का हाथ है और मेरी जिन्दगी इनके आशीर्वाद से भरपूर है...
अपना Existence भी जानती हूँ मैं, वास्तव में आधूनिक नारी की यही असली पहचान मानती हूँ मैं!!!

-


24 SEP 2021 AT 22:33

𝐘𝐨𝐮 𝐀𝐥𝐰𝐚𝐲𝐬 𝐆𝐞𝐭 𝐇𝐮𝐫𝐭 𝐓𝐡𝐞 𝐌𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐘𝐨𝐮 𝐁𝐞𝐠𝐢𝐧 𝐓𝐨 𝐂𝐚𝐫𝐞 🖤🙂

-


27 AUG 2020 AT 20:38

जो तुम्हारा है ,वो तुम्हारा बनकर,
तुम्हारे पास रह जाएगा,
यहाँ चाहतो से फ़र्क़ नहीं पड़ता साहब,
जिसको रूकना है रुक जाएगा,
जिसे जाना है चले जायेगा!!!🙃

-


6 JUL 2020 AT 15:43

कभी रोते हुए भी खुश थे,
आज हसते हुए भी दुखी हो,
बस ये ही फ़्रक हैं,
मेरे होने या ना होने मे!!!

-


Fetching Sunidhi Yadav Quotes