Don't fall in love
You'll loose your gains...-
यहां लोग बात तो नहीं मानते, पर बात का बुरा बहुत जल्दी मान लेते हैं।
🤔🤷🏻♀️-
खुद को अपनी नज़रों में गिराना छोड़ दो
जब लोग तुम्हें न समझें तो उन्हें समझाना छोड़ दो-
दुनिया २०२२ में अटकी पड़ी है और हम २०७९ में प्रवेश करने जा रहे हैं....
हिंदू नव वर्ष की मंगलमय शुभकामनाएं
🚩🚩🚩
जय श्री राम-
ज़रूरी है समझना,
भले ही मुश्किल हो मान लेना,
सुनो, रंग ज़रूरी हैं,
ज़िंदगी में भी, और इश्क़ में भी💕♥️💕-
मैं Strong हूँ पर मुझे मेरे संस्कार बोझ नहीं लगते...
हाँ, मैं Morden हूँ पर मुझे मेरे श्रृंगार बोझ नहीं लगते...
चूड़ियों की खनक, पायल की झनक मेरे लिये Restrictions नहीं हैं... बल्कि Responsibilities का Music है ...
हाँ मैं Morden हूँ इसलिए सभी कपड़े पसंद है बहुत...
इनकी Style जानती हूँ पर ,साथ ही साथ साड़ी में लिपटी खूबसूरती की Dignity भी पहचानती हूँ...
हाँ मैं Educated हूँ पर घूँघट, बड़ों के सामने हल्का सा डाल लेना यूँ एहसास दिला जाता है मुझे कि मेरे सिर पर अभी बड़ों का हाथ है और मेरी जिन्दगी इनके आशीर्वाद से भरपूर है...
अपना Existence भी जानती हूँ मैं, वास्तव में आधूनिक नारी की यही असली पहचान मानती हूँ मैं!!!-
जो तुम्हारा है ,वो तुम्हारा बनकर,
तुम्हारे पास रह जाएगा,
यहाँ चाहतो से फ़र्क़ नहीं पड़ता साहब,
जिसको रूकना है रुक जाएगा,
जिसे जाना है चले जायेगा!!!🙃-
कभी रोते हुए भी खुश थे,
आज हसते हुए भी दुखी हो,
बस ये ही फ़्रक हैं,
मेरे होने या ना होने मे!!!-