_.sunidhi._   (सुनिधि ❤️)
116 Followers · 9 Following

Instagram Id :-
scribblesby.sunidhi
Joined 8 June 2019


Instagram Id :-
scribblesby.sunidhi
Joined 8 June 2019
3 MAR AT 18:21

And for evertime I melt down , The sun is never Burning,
It's just that , I've sat in shade for a longer duration 🙇🏻

~ Sunidhi 🌻
@scribblesby.sunidhi

-


17 DEC 2020 AT 0:04

ज़रूरी है क्या हर रिश्ते को नाम देना..
कुछ रिश्ते बस यूं ही बन जाते है..
थोड़ा अजीब है लेकिन ..
रिश्ते बनाने से मानो हम बेड़ियों में बंध जाते है..
कुछ रिश्ते बिना नाम के ही बड़े खूबसूरत नजर आते है...
कुछ लोग बस यूं ही खास हो जाते है...

-


9 DEC 2020 AT 16:50

।। मेरा भारत महान (शायद)।।
(कैप्शन पढ़े)

-


22 OCT 2020 AT 23:05

कि आसान नहीं होता दोस्त कहलाना..
बच्चों का खेल नहीं दोस्ती निभाना..
अब हर एक किस्सा हर किसी के लिए नहीं होता ...
हमारे हर खुशी और गम का हिस्सा यूं ही हर कोई नहीं होता... जितना हम सुना सकते हैं...
समझना उनकी भी बातें ..कुछ यूं ही हम साथ चलते हैं ..
अब हर बात में शिकायतें ...
और
अपनी छोटी-छोटी ख्वाहिशें..
हर किसी को नहीं बताई जाती..
दोस्ती यूं ही नहीं निभाई जाती ..
जब कुछ लोग रंग दिखाते हैं ...
और
कुछ मन से उतर जाते हैं ..
तो अपनी बकवास बातें हर किसी के पास नहीं कर पाते हम ...
हर रिश्ते दिमाग से नहीं..
कुछ दिल से भी निभाए जाते है..
यूं ही नहीं हम किसी के भी दोस्त बन जाते हैं।

-


15 OCT 2020 AT 14:08

बिखरते चलो खुशियां और समेट ले चलो गम..
चहरे पर मुस्कान बहुत कुछ कहती है...
ग़म दिखे शक्ल पर तो ना जाने कितनों की खुशियां छीन लेती है।

-


18 SEP 2020 AT 15:12

कुछ अनकही सी बातें मेरी
तेरे साथ कुछ बिताए पल
तेरी यादें ...
और मेरी कुछ बचकानी हरकतें।

-


18 SEP 2020 AT 0:42

की ख्वाहिशें टूट रही है
सपने बिखर से रहे है
और हम अपने बचे हुए होसलों के साथ
सब्र का बांध बांधे बस आगे चल से रहे है..
उम्मीद की किरण की ओर कदम हमारे बस आगे बढ़ते ही जा रहे है...
क्यूंकि प्रयास करने की कोशिश हम करते ही जा रहे है...❤️
-- सुनिधि❤️

-


9 SEP 2020 AT 0:46

।। अजीब है ना ।।

कितना अजीब है ना..
की तुम दूसरों की खूबी तो पहचानते हो...
और गलतियां तो खूब निकालते हो..
पर कभी खुद को ही नहीं जांच पाते हो...
की सही किया या गलत खुद को ही कभी - कभी समझा नहीं पाते हो ।
अजीब है ना...
की कभी कभी खुद में ही तुम उलझ कर रह जाते हो..
और खुद से ही बाहर आने के रास्ते तुम्हे तलाशने पड़ते है ।
अजीब है ना..
की जब खुद की खामियां नज़र आती है..
तो दूसरों की बेवजह निंदा करने लग जाते हो..
जब खुद से नहीं हो पा रहा होता कोई काम ...
तो खुद की तुलना दूसरों से करने लग जाते हो ।
अजीब है ना...
दुविधा में होते हो जब..
तो खुद में झाके बिना दूसरों की सलाह लेने लग जाते हो...
अजीब है ना.....



जब गलतियां हमारी है..
तो सुधारने के लिए दूसरों से सलाह क्यों मांगनी...
जब खामियां हमारी है...
तो फिर दूसरों के गुण-अवगुण
से हमें क्या मतलब..
जब दुविधा हमारी है ..
फिर दूसरों से सलाह क्यों...

हमें खुद से बेहतर कोई नहीं जानता...
हम क्या कर सकते है और क्या नहीं..
ये हम खुद ज्यादा जानते है..
तो चलो फिर...
एक नया दोस्त बनाते है..
खुद को ही एक बार अपना यार बनाते है..
की कुछ पल खुद के साथ बिताते है...♥️

-


6 SEP 2020 AT 10:57

✨कुछ लोग खास होते है ✨
कुछ लोग खास होते है
कुछ दिल के पास होते है
वजह नहीं है कोई
बस कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते
वे बेवजह ही..हमारे मुस्कुराहट की वजह बन जाते है...
कुछ लोग खास होते है..
दोस्ती एक अलग ही किस्सा है
पर जो लोग इस दोस्ती से ऊपर आ जाते है
हमारे दिल में जगह बना लेते है..
बेवजह ही हमारे साथ होते है..
उनसे रिश्ता ही अलग हो जाता है...
की कुछ लोग खास होते है
दिल के पास होते है ..
ज़रूरी नहीं कि हर बार
यह बात बताना पड़ जाए उनको
की मोल क्या है उनका
जो बिन कहे ही
आपका मिजाज़ जान लेते है
वो लोग कुछ खास होते है...
शब्द बयां नहीं कर पाते उनकी अहमियत को उनकी
की वो लोग अलग ही होते है ..
ज़िक्र कम फिक्र ज़्यादा होती है
की हर कदम पर साथ चल तो नहीं पाते...
पर हां हौसला हमेशा ही देते है ..
की कुछ लोग खास होते है..
ज़रूरी नहीं हर पल बात हो...
की हर बार दिल की जज़्बात जान लेते है...
दोस्ती की कसौटी तो पहले ही पार कर ली सालों ने...
और मोहब्बत तो बहुत छोटी चीज है...
ना कोई रिश्ता है यारों से ...
पर फिर भी वो दिल के करीब है ।।
-

-


4 SEP 2020 AT 22:05

जीवन हर समस्या का समाधान स्वयं देगी...
बस हमें पता होना चाहिए ...
की कब हमें...
प्रयास करना है और कब प्रतीक्षा।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

-


Fetching _.sunidhi._ Quotes