Suneeta Sahoo   (Suni)
26 Followers · 55 Following

तन की खूबसूरती एक भ्रम है, सबसे खूबसूरत तो आपकी वाणी है। चाहो तो किसी का दिल जीत लो ❤️
Joined 28 April 2023


तन की खूबसूरती एक भ्रम है, सबसे खूबसूरत तो आपकी वाणी है। चाहो तो किसी का दिल जीत लो ❤️
Joined 28 April 2023
YESTERDAY AT 10:08


खुली आँखों से ,
देख न सके कभी तुझे ,हम।
पर बंद पलकों से हरपल
महसूस तुझे करते हैं हम।
जो तुमसे कभी,
कह न सके,
वो,बंद ओठों से,
कई बार कहते हैं हम।
कभी जो चाहा मिलूं तुझसे,
पर मिल न सके, हम।
उलझे हुए हैं,
बस तेरी यादों, में ।
अगर ,कभी समझना चाहो,
तो समझना .... तुम।
**Suneeta
01/05/24

-


29 APR AT 9:57

यह जरूरी तो नहीं,
कि हर रिश्ते का नाम हो?
कभी - कभी विना नाम वाले रिश्ते,
रुकी हुई जिंदगी को सांसें दे जाते हैं....

Suneeta...
29/4/2024...

-


26 APR AT 9:45

बचपन के वो दिन.......
आज फिर बचपन में ,
खो जाने का दिल करता है,
मदमस्त हो जाने का दिल करता है।
वह माँ का चिल्ला कर जगाना, उसे अनसुना कर मेरा सोते रहना।
पापा का डांट ,जिसे सुनते ही,
किताबें खोल पढ़ने का .ढोंग करना
हर सुबह जैसे- तैसे,
स्कूल पहुँचना!
टीचर की फटकार सुनना,
बस टिफिन ब्रेक का इंतजार करना।
ना होमवर्क का टेंशन लेना,
ना 90% मार्क्स लाने का सोचना।
बस पास हो गए हम,
यानी आधी दुनिया जीत गए हम।
घर लौटते ही बस्ता फेंकना,
नंगे पैर खेलने को भगाना।
जब तक पापा की छड़ी ना दिखती,
घर लौटने की ना सोचना।
घर लौटते ही,
माँ के थप्पड़ से स्वागत होना।
फिर ना मैगी ,ना चाऊमीन,
दाल चावल ठूसना।
और किताबें लेकर बैठ जाना,
किताबों की आड़ में,
कॉमिक्स लेकर पढ़ना।
कितने मजे, वह भी क्या दिन थे?
ना जिम्मेदारियों का बोझ?
ना किसी से आगे बढ़ने की होड़।
काश! कहीं से लौट आता ?
फिर से खो जाते,लौट जाते बचपन में।
हाँ, आज फिर से एक बार,
बचपन में खो जाने का दिल करता है....
*****Suneeta,26/4/24

-


20 APR AT 21:45

न इज़हार, न इकरार किया,
मैंने तो हरपल बस तेरा इंतजार किया।

इंतजार - ए - इश्क भी क्या खूब है,
जितना लंबा इंतजार, उतना ही गहरा प्यार...💙❤️💛

*****Suneeta
20/4/24

-


14 APR AT 23:45

अंधेरा भी बातें करता है....
हाँ अंधेरा भी बातें करता है,
कभी अतीत की गहराइयों में से,
किसी चेहरे को ,
सामने ले आता है।
छुप कर अंधेरे में देखती हूँ उसे,
जो दिन के उजाले में न कह सके,
वो अंधेरे में कहती हूँ उसे।
अपने एहसासों को जो दबा रखा था मैंने,
अंधेरों को उनका गवाह बनाया मैंने।
हाँ अंधेरों से से बातें की मैंने।
********Suneeta sahoo

-


10 APR AT 16:44

आप याद करते नहीं,
और हम आपको भूलते ही नहीं।
आप बात करते नहीं,
और हम आपकी बातें भुलाते ही नहीं।
इतना प्यारा सा,
ये रिश्ता है हमारा।
कि आप जानते ही नहीं ,
और हम आपको बताते भी नहीं।

****Suneeta
11/4/2024

-


3 APR AT 9:03

रिश्ते जो जुड़े हैं ,
तेरे साथ एहसासों का।
तू बोले तो समझ लूँ,
न बोले तो भी पढ़ लूँ मैं!
नजरों से दूर सही,
दिल के करीब हो तुम!
क्योंकि याद तो,
तुझे भी, आती हूँ मैं।
बस तुम कहते नहीं,
और मैं पूछती नहीं?

****Suneeta Sahoo
3/04/24

-


27 MAR AT 8:30

रंग तेरे प्रीत का ....
देखो फिर से फागुन आई,
संग अपने होली लाई।
लाल, पीली और हरी गुलाल,
भींग गए सब गोपी और ग्वाल।
देखी मैंने कई रंग जमाने की,
ना देखा तो बस तेरे जैसा कोई रंग।
गुलाल ,अबीर तो सब ने डाली,
ना डाला तो किसी ने प्रीत का रंग।
भिगोया सब ने मुझे रंग भर पिचकारी से,
पर भीगा डाला तूने मुझे अपने स्नेह के रंग से!
नजरों से जो तूने रंगना चाहा,
झुकी पलकों से हमने भी खुद को रंग लिया।
प्रीत की होली जो तुम संग खेली,
भूल गए हम सखी और सहेली।
देखो फिर से फागुन आई,
संग अपने तेरी खुशबू लाई।
संग अपने तेरी खुशबू लाई
***Suneeta sahoo
24/3/24

-


21 MAR AT 9:54

जी लेती हूँ मैं,
बिना किसी शिकायत के,
हंस और बोल लेती हूँ मैं।
बिना किसी कारण के।
रो लेती हूँ, मैं,
खुद को समझने, के लिए।
नादानियाँ भी करती हूँ मैं,
बस नादान बनने के लिए।
नहीं कोई ?
इस दिल की खामोशियों,
को समझने के लिए?
इसलिए तो मुस्कुराती हूँ मैं,
हजारों गम भुलाने के लिए।
*****Suneeta Sahoo
21/3/24





-


18 MAR AT 9:40

जीवन में कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,
जो किसी नाम, पद या प्रतिष्ठा
के मोहताज नहीं होते।
वे बस विश्वाश, और परस्पर समझ ,
के कारण , एक - दूसरे से बंधे रहते हैं।

अगर ऐसे रिश्ते हैं आपके जीवन में हैं, तो
उन्हें संभाल कर रखने की कोशिश करें।

*****Suneeta Sahoo

-


Fetching Suneeta Sahoo Quotes