आंसू मेरे देखकर तू परेशान क्यों है ऐ दोस्त,
ये वो अल्फाज हैं जो जुबान तक आ न सके ///-
Suneel Yadav
(Dada_91)
187 Followers · 202 Following
कुछ दर्द सदियों बाद भी ताजा रहते हैं क्योंकि वक्त के पास भी उसका कोई इलाज नहीं होता।
Joined 8 February 2019
11 AUG 2021 AT 10:51
9 OCT 2020 AT 12:20
सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल
आपकी बर्बादी के सभी द्वार खोल देता है
चाहे आप शतरंज के कितने ही बड़े खिलाड़ी क्यों ना हो-
8 OCT 2020 AT 11:30
ये तो तौहीन है तुम्हारी आंखों 👁️👁️ की....
सुना है तुम्हारा आशिक़ शराब
🍺🥃🍾 पीता है!!!!-
5 OCT 2020 AT 7:28
बड़ी तब्दीलिया लाया हूँ अपने आप में लेकिन,
बस तुमको याद करने की आदत अब भी वही है..
?????-
2 OCT 2020 AT 9:27
खुद को ऐसा बनाओ कि जहां से तुम चले जाओ वहां सब तुम्हे याद करें,
और जहां तुम पहुंचने वाले हो वहां सब तुम्हारा इंतज़ार करें.....-
12 SEP 2020 AT 20:20
बहुत दिन हो गए ये बताओ अब नहीं आओगे क्या?
इस कदर वीरान छोड़ा है मुझे अब इस दिल को रेगिस्तान बनाओगे क्या?-
12 SEP 2020 AT 20:07
उस मुकाम पर आ गई है ज़िंदगी,
जहां कुछ चीजें पसंद तो हैं
पर चाहिए कुछ भी नहीं!!!!!!-
11 SEP 2020 AT 13:37
तेरे गरजने से......एक खौफ सा पैदा होता है दिल में....
ए बादल..... तू भी बे आवाज़ बरस लिया कर....
मेरे आशुओं की तरहा!!!!!-