मेरे नज़रों में न होते तुम, तो तुम मेरे ख़ुदा भी न होते,
होते अगर हमराही तुम, तो हम कभी जुदा भी न होते,
जानते है सभी, मेरे ठिकाना और बसर मेरा,
मगर मिलते ना तुम अगर,
तो इश्क़ में न फिसलते, और ग़ुमशुदा भी न होते...-
•° ᴀ ʜᴜᴍᴀɴ/ ᴀɴ ɪɴᴅɪᴀɴ/ ᴀ sʀᴋɪᴀɴ/ ᴀɴ ᴀʀ... read more
हर कोई बना है क़िरदार यहाँ,
हर क़िरदार के है चेहरे कई,
रंगों से भरा रंगमंच ज़िन्दगी का,
मुखौटों पे लगाए पहरे कई,
वजूद का है ये खेल यहाँ,
बेवजूद हर कोई अकेला है,
छुपाये बैठे सब शकल अपनी,
हर तरफ आइनो का मेला है...-
रास्ते भी है कुछ धुँधले से,
निशाँ नहीं अब पैरों के,
सफ़र कर रहे हो तुम मगर,
हमराही बने हो ग़ैरों के...-
अफ़सोस कोई, अब बाकी नहीं,
सारे पैमाने टूट गए,
जो साथ थे, वो साथ है,
और झूठे जो, पीछे छूट गए,
थोड़ा हसना, रोना, गाना हुआ,
थोड़ा इश्क़ भी, आज़माना हुआ,
कुछ हुए ख़फ़ा हमसे, बेईमानी में,
और कुछ से तो, हम ही रूठ गए,
जो साथ थे, वो साथ है,
और झूठे जो, पीछे छूट गए...-
वक़्त का ऐसा करम हुआ है,
मामला गंभीर ज़र्द गरम हुआ है,
कुछ ख्वाहिशें थी, जो टूट गयी,
जब से वो सनम, बेशरम हुआ है...-
जी रहा था अपनी ही धुन में,
दुनियाँ ने बताया क़ायदा,
रिश्ता तो मुझसे ग़ैरों ने निभाया,
अपनों ने तो लूटा फ़ायदा...-
वो रातों को ढूंढती थी अपने इश्क़ के चाँद को,
बेख़बर थी वो उन तारों के वज़ूद से..-
Dear Life,
Please, Tell Me Why Do I Need You?, When No One Needs Me?-
Yakeen Nahi, Mujhe Khud Pe Ab,
Mujhe Maine Hi Haraaya Hai,
Har Mehfil Ab Begaani Hai,
Har Chehra Ab Paraaya Hai...-