जिन्हें समाज अपना हिस्सा नहीं मानता,
वो वहीं उसकी पहचान बनकर रहते हैं।
जिसे समाज अपनाता नहीं है,
उसे भी अपनी ओर से नाम ज़रूर देता है।— % &-
I lose a shell.
A shell of sugar coating, and of politeness.
Each time I'm heartbroken, I'm a little more of truths, and a little less of lies.-
the words, they get to listen to.
the silence that they reciprocate.
My walls talk about my infinite glance at them,
about all those who were part of my room.
The walls have, my dreams written on them.
And a mark of scotch tape, for each dream lost.
My walls talk about the colour of my heart.
They add to the shine in my eyes.
My walls, have oil patches from hair,
of my grandfather who is no more.
From the time when
he used to rest his head against them.
My walls have stories, that they tell me..
Of all the crayon lines, of all the signatures improvised.
My walls, talk to me, when all I want to hear, is silence.-
शब भर आँखों में रहते हैं कुछ ख़याल।
उन्हीं आँखों में आकर, चाँद भी ठहरा है।-
लफ़्ज़ ही थे बयां करने को दिल का हाल,
दिल का सुकूँ मगर, चुप रहने में था।-
आओ यूँ के शब से सेहर हो,
आज की सुबह तो तेरी आँखों में शाम हुई।-
लफ़्ज़ों की है बात, बात ही क्या।
बिन कहे, कुछ कह सको, तो कहो।-
ढला नहीं था चाँद, थम गया क्षितिज पे आकर।
रोया एक ख़्वाब आज, सरहद-ए-मुक़ाम पाकर।-
तू है यहीं पर है नहीं,
हवा में है छुपी कहीं।
धुन सी कानों में पड़ती है,
चिंगारी सी आँखों में जलती है।
ज्वाला सी दिखती है, छुई जाती नहीं।
हवा सी बहती है, हाथ आती नहीं।
बादल सी ढककर जाती है,
रोशनी सी चमक कर आती है।
खुशबू सी साँसों में बसती है,
छूती है, पर दिखती नहीं।
है भी मेरी, और है भी नहीं।
हवा में है छुपी कहीं।-