कुछ अजीब तो कुछ रंगीन से...
पर सब बेरंग हो गए,
कुछ तुमने पूरे किए,
कुछ अधूरे तुम संग भी हो गए...-
तुम्हे पाना उस सफर की मंजिल है😊❤️
वो मेरे झुमके का ही दीवाना... read more
तो सारी रुसवाईयां हमारी थी
आज लोग जलते हैं
क्योंकि मुस्कुराहट से यारी हमारी है-
जब मन दुःखी होता है
इस अंतर्मन में युद्ध से चलता रहता है
जब मन दुखी होता है
-
खुद को मिटा दूं
तुम थोड़ी मुहब्बत जता कर तो देखो
मेरा हर दिन तुम पर फना
तुम मुझे अपना बनाकर तो देखो
मेरी दौलत, सोहरत, मुहब्बत क्या
मैं खुद को भी तुम पर लुटा दूं
तुम अपना एक कतरा मुझपर लुटा कर दो देखो-
जो आपको बिखेर भी सकता है
एक शब्द
जो बिखरे हुए को जोड़ भी सकता है
शब्द तो शब्द ही होते हैं
बस बोलने वाले और सुनने वाले के भाव के अनुसार उनकी परिभाषा बदल जाती है ।
कोशिश करिए कि आप अपने वाक्य रूपी माला में
सुंदर शब्द रूपी मोती ही पिरोएं।
-सुनयना मिश्र✍️
-
👉 पहली गाली पर सर काटने की शक्ति होने बाद भी
यदि 99 और गाली सुनने का 'सामर्थ्य' है, तो वो कृष्ण हैं।
👉 'सुदर्शन' जैसा शस्त्र होने के बाद भी
यदि हाथ में हमेशा 'मुरली' है, तो वो कृष्ण हैं।
👉 'द्वारिका' का वैभव होने के बाद भी
यदि 'सुदामा' मित्र है, तो वो कृष्ण हैं।
👉 मृत्यु के फन पर मौजूद होने पर भी
यदि 'नृत्य' है, तो वो कृष्ण हैं।
👉 सर्वसामर्थ्य' होने पर भी
यदि सारथी' बने हैं, तो वो कृष्ण हैं।
⛳श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं⛳-
मिलने में तुमसे
जितने पल पहले मिलते
जिंदगी के रंगीन पलों में
उतना ही इजाफ़ा होता❤️-
दूरियां इतनी हों कि......
बढ़ती नज़दीकियों की घुटन न हो
और
नजदीकियां इतनी हों कि.....
कभी दूरियों का एहसास न हो
❤️-
मेरा तुमसे दूर रहकर जीना
वो घुट घुट कर जीना
वो दर्द को घूंट घूंट कर पीना
-
कि तुम्हारा दिया हुआ क्या कुछ मेरे पास है
चाहे वो खुशियां हों
या हो गम
चाहे वो हँसी हो
या आंखों की नमी हो
चाहे वह उपहार हो
या मुझ संग हुआ दुर्व्यवहार हो
चाहे वह जज्बात हो
या कुछ हसीन एहसास हो-