चाहे दिन हो या रात,
कितने जरूरी हो तुम
नहीं समझते ये बात,
तुम कह देते हो क्या रोज रोज...
जो तुम भी ना समझो तो
कौन समझेगा मेरे जज़्बात ।।
Tell me???😶🤔
-
हम जो सोचते हैं वो बन जाते हैं।।
I'm Solenophile...🌝♥️
A twincle fan of G... read more
कि मुझे याद आती है,
जब याद आ जाए.....
मुझे ख़ुद से घिन आती है।।
🤫🤫-
जिसमें मैंने ज़िंदगी ठहराई थी ,
मुर्शद पता नहीं...
ये किस्मत का खेल था
या फिर उसके अंदर ही बेवफ़ाई थी ।।-
उस प्यार को हमनें
सारे जहां से छिपा रखा था,
तमाम उलझनों को जानते हुए
तूझे दिल से अपना बना रखा था,
कि मालूम था आएंगे तूफ़ान
फिर भी प्रेम~ज्योत को जला रखा था,
कि मुर्शद माना था जिसे
दिल के हर कोने से अपना,
उसने अपने दिल में
कइयों को बसा रखा था ,
आख़िर ये मान ही लिया
कि हमने गलत इंसान से
दिल लगा रखा था ।।
🤫😮💨🫣But now I'm happy in my Life...😉-
उन तमाम गलतियों की
जो अनजाने में हो गई,
क्योंकी उनके वजह से
कुछ जिन्दगी कलंकित हो गई ।।
-
भुला दो मुझे.....
अगर हूं मैं गलत
तो सज़ा दो मुझे,
ये इश्क़ की ज्योत
आकर बुझा दो,
हां ये सच है कि
मैं याद करती हूं तुम्हें,
अगर तुम मुझे भुला चुके
तो आकर मिटा दो मुझे।।
🫢🥲🥺
-
एक अनचाही – सी आस में,
हम ख़ुद को भुलाकर बैठे थे,
उसकी पहचान देखते हुए
हम ख़ुद को मिटाकर बैठे थे,
हाय! मुर्शद जिसे माना
हमनें दिल से अपना......
वो तो कइयों को अपना बनाकर बैठे थे।।
🥺🥲🫢-