Sunahri Yaadien  
262 Followers · 243 Following

read more
Joined 8 July 2020


read more
Joined 8 July 2020
15 MAY 2022 AT 18:48

समय का पता नहीं चलता था उनके साथ
अब उनका पता लग रहा है समय के साथ .!

-


14 AUG 2020 AT 16:24

कभी कभी वो बहुत कुछ कहती है
कभी कभी वो जानें क्या कहती है
वो चाहती है कि सब कुछ बता दे
सारी बाते कर ले
फिर अपनी ही बातो में मासूमियत से उलझ कर रह जाती है

-


21 AUG 2021 AT 15:37

साथ तो छोड़ दिया है लेकिन
मेरा सब कुछ लेकर जा रही हो,
But tell me one simple thing
कि मेरा दिल कब लौटा रही हो !

-


20 AUG 2021 AT 21:53

कि किसी से कभी कोई गुज़ारिश मत करना,
बनकर सूरज तू फिर से चमकेगा
हौसला कभी अपना काम मत करना ..!

-


19 AUG 2021 AT 19:05

शाम होते ही फिर तुम्हारी याद आ गई
मोमोज के ठेले पर सुनाई तुम्हारी कहानी याद आ गई
रोका हर बार खुद को दिल को बेचैन होने से
कम्बख़त तेरी खुशबू लिए ये हवा सुहानी आ गई

-


18 AUG 2021 AT 22:00


यूं बन ठन कर मेरे सामने जब आ जाती हो
कसम खुदा की मेरा होश उड़ा जाती हो,
मैं तो तुम पर पहले से ही मर चुका हूं
क्यूं हर बार मुझे फिदा कर जाती हो ।

-


17 AUG 2021 AT 23:04

तेरे आने के बाद मैं वो ना रहा जो मैं था,
तेरे जाने के बाद मैं वो भी नहीं जो तूने बनाया
मैं अब वो नहीं जो मैं था
जो तू नहीं तो मैं भी मैं नहीं ।

-


16 AUG 2021 AT 19:31

अपना अंजाम तो हमें पहले से ही मालूम था..
सब जानते हुए भी आपसे दिल का सौदा कर लिया !

-


16 AUG 2021 AT 8:24

मंजिलों का तो कुछ पता नहीं है...
रास्तों ने चाहा तो फिर मुलाक़ात होगी कहीं !

-


15 AUG 2021 AT 16:10

कह दो उससे कोई
यूं मुस्कुरा के तस्वीरें ना भेजा करे मुझे
ये दिल फ़िर से धड़कना भूल जाता है

-


Fetching Sunahri Yaadien Quotes