sumo   (Sumo)
312 Followers · 23 Following

बनारस मेरी जान...❤
चाय है तो जिंदगी हैं... ☕
महादेव की जोगन ..🙏
Joined 26 March 2019


बनारस मेरी जान...❤
चाय है तो जिंदगी हैं... ☕
महादेव की जोगन ..🙏
Joined 26 March 2019
17 AUG 2022 AT 13:06

तुम्हारे नाम की बिंदी तुम्हारे नाम का चुड़ा
तुम्हारे नाम की चुनर मुझे चाहिए....

दस्तक दी है जो तुमने मेरे दिल में अब
तुम्हारे दिल में भी एक घर मुझे चाहिए....

-


18 JUN 2022 AT 16:52

you must be a little mad, that you have chosen me..
how, how did you listen to everything that was unsaid..

-


24 FEB 2022 AT 22:12

शामें ठहरी थी मेरी रात भी बरकरार था...
तुमने जो अभी अभी किया क्या वो इकरार था...
हम निशब्द से हो गए हमें कुछ तो समझाओ...
थोड़े सुलझे से है हम अपनी बातों में तो उलझाओ...

-


24 FEB 2022 AT 0:52

तुम शिव सा सुकून देना मुझे
मैं सती सा प्यार दूंगी...

सात कदम साथ चलना मेरे
मैं अपना सर्वस्व तुम पर वार दूंगी...

-


24 FEB 2022 AT 0:44

तुम आना इस शिवरात्रि मेरे शिव बनकर...
मैं सती बन तुम्हारा इंतजार करूँगी...

-


16 FEB 2022 AT 1:16

वो बोले मुझसे तुझे मै ऐसा सजा दूँ...
मैं तेरा शिव और तुझे मैं गौरा बना दूँ... — % &

-


2 DEC 2021 AT 22:55

जरा सी बात थी..
वो भी क्या मुलाकात थी..
तुम्हारे आखों मे मुझसे मिलने की चमक देखी मैने...
और सामने चाँदनी रात थी..

-


18 NOV 2021 AT 19:52

खुशमंद इंसान हूँ खुश रहना चाहती हूँ...
जिंदगी के गमों से दूर रहना चाहती हूँ...
बस आप यूँ ही मेरे सामने रहो भोले...
आपको देख आप मे गुम रहना चाहती हूँ...

-


10 OCT 2021 AT 3:18

मुझे श्रृंगार की आवश्यकता नहीं...
मेरे शिव को मेरा जोगन रूप ही भाया हैं...

सरल भाव से देखोगे तो...
मुझमे शिव का अर्ध स्वरूप समाया हैं...

-


9 OCT 2021 AT 19:10

Read caption.. 👇

-


Fetching sumo Quotes