Sumit Verma   (Sumit Verma)
415 Followers · 87 Following

Subscribe my youtube channel...
Joined 27 October 2019


Subscribe my youtube channel...
Joined 27 October 2019
2 MAY AT 22:50

है सामने एक शहर,
मगर ये वह शहर नहीं,
जो दिख रहा मुझे,
वो मेरी नजर में नहीं,
मैं जानता हूं जिसे,
उसका मुझे पता नहीं,
या बना हूं अनजान मैं,
आखिर मैं गुमनाम तो नहीं...

-


1 MAY AT 23:00

कुछ कहानी लिखी हुई है,
कुछ लिखनी है बाकी,
चल रही है जो सांसे,
ज़िंदगी अभी है ताजी,
बदला है ये मौसम,
या बदली है ये जिंदगानी,
कुछ कहानी लिखी हुई है,
कुछ लिखनी है बाकी....

-


1 MAY AT 0:14

यादों में कैद एक है ऐसा सफ़र,
जहां मिले थे हम दोनों हमसफर....

-


29 APR AT 21:17

कितना आसान है कह देना,
आखिर तुमने किया ही क्या है...??

-


29 APR AT 11:53

पतंग सी है ज़िंदगी भी,
जो उड़ तो रही है,
पर कब कट जाएं
किसी को पता नहीं....

-


23 APR AT 19:32

चलती राहों में बैठे है हम मगरुर ऐसे,
कि सफर ये खत्म होगा कभी नहीं,
पर ये ज़िंदगी का सफर
होता है कुछ पल का मोहताज,
आज है हम यहां,
कल होंगे और कही,
पर न रुका न रुकेगा ये सफर,
आज हम है कल होंगे और कोई.....

-


22 APR AT 21:55

बस सफर का अंत ऐसा हो,
कि सबकी आँखें नम हो,
जुबान में दुआ हो,
दिल में लौट आने की उम्मीद हो,
और यादों में एक सुहाना सा किस्सा हो...

-


21 APR AT 21:31

ठोकरें नहीं रोक सकती आपकी उड़ान,
बस हौसला उड़ने का होना चाहिए ....

-


20 APR AT 19:53

मन का द्वंद मन ही जाने,
हम तो बस है बेचारे,
जैसा मन करता है
वैसे हम कर जाते है,
मन की सजा हम पाते है,
जब मन होता है बेचैन,
हम न जाने क्या क्या कर जाते है,
मन के द्वंद में फंस कर
हम खुद को ही फंसा जाते है,
आखिर में जब आती है बात समझ,
हम मन के द्वंद को दोषी ठहरा जाते है....

-


19 APR AT 22:25

अगर तू साथ है मेरे, तो दुनिया की क्या परवाह,
हो बस मोहब्बत जहां, ऐसी है हमारी छोटी सी दुनिया....

-


Fetching Sumit Verma Quotes