Honest Relations Are Just Like
"WATER"
No Color, No Shape, No Place,
But Still Very Important For
"LIFE"-
14-11 b'day🎂💐
W 7033633867
Call 8709570751
read more
बहुत दूर हैं मेरे शहर से तेरे शहर का किनारा,
फिर भी हम हवा के हर झोंखे से तेरा हाल पूछते हैं!!-
बेरोजगारी की हद तो तब हो गई
जब किसी ने कहा की
'समंदर में "भरती" आयी हैं,
और वहा भी लोग "सर्टिफ़िकेट" लेके पहोंच गए😂-
भटकते भटकते उम्र तमाम हो रही थी,
ना कोई मंजिल ना कोई ठिकाना !
तुम क्या आये जिंदगी में
जिंदगी हसीन-खुशनुमा हो गई।।-
तुम जब से आओ हो जिंदगी में,
हमे मालूम ही ना था इतनी हसीन होती है।-
इंसान का पतन उस समय ही शुरू हो जाता है,
जब वो अपनों को गिराने की सलाह गैरों से लेता है।
💐 सुप्रभात 💐-
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ !!-
मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख,
तेरी धडकने न बढ़ जाए तो मेरी महोब्बत ठुकरा देना!!-
इज्ज़त तो अर्थी उठने के दिन पता चलती है,
वरना पैसे तो हर कोई कमा लेता है !!
हर हर महादेव-