हम गुस्से में सीधी बात नहीं करते
.
.
तूफ़ानों में बारिश तिरछी होती है!-
मोहब्बत कितनी पाक की होगी उस दीवाने ने,
वो अग़र रात में भी मिलता था तो उजाले में।— % &-
कोशिशें मेरी कभी हारी नहीं सुन ज़िंदगी तू ...
हालातों को अब किसी और भेष में भेजना।।।-
कभी-कभी खुद से ऐसी चाय बन जाती है,☕
जिसे पीकर अहसास होता है कि...
शाहजहां पी लेता तो हाथ ही कटवा देता...!!!
😄😍😀😂😂😂-
शाखों ने संभाला नहीं, हवाओं ने बख्शा नहीं...!!
.
.
.
मैं एक टूटा हुआ पत्ता, यूँ ही आवारा हो गया...!!!!-
एक लम्हा खुद को दे देना अपने वक्त से निकाल कर,
.
.
.
शायद तुम से ज्यादा तुम से नाराज़ और कोई नहीं..
-
"ये मुलाकात क्यूँ नहीं होती,
आप से बात क्यूँ नहीं होती,
रूह तक जिस में भीग जाती थी,
अब वो बरसात क्यूँ नहीं होती.!"-
सफाईयाँ देना छोड़ दिया है मैंने,
सीधी सी बात…
बहुत बुरा हूँ मैं……..!-
मरने के बाद भी ठगे जाओगे साफ दामन वालों,
.
.
.
कफन उन्हें भी सफेद मिलेगा जो शख्स दागदार है.!!
-
लिख चुके हैं तेरे लिए एहसास बहुत सारे,
.
.
.
फिर भी जितना तुझे चाहा वह कभी लिख नहीं पाये ...!!!!-