एक मुद्दत बाद इन निगाहों ने उन्हे देखा ताजुब ये की भीड़ में भी नजर उन पर गई l l l
-
तुम ख्वाब हो या हकीकत हो
तुम जो भी हो मेरी आरजू हो
तुम्हे अपनी शायरी में लिखूं
या अपने आंखो में बसाऊ
तुम मेरे जिंदगी के किताब की
सबसे खूबसूरत पन्ना हो।।।-
तुम्हे पहली बार छूने का वो एहसास तुम्हारी नजरो का मुझे प्यार से देखने का अंदाज तुम्हारे गीले बालों को बनाते देखने का वो सुकून कैसे भूलूं तुमसे पहली बार मिलने का वो किस्सा।।
-
Tumko chua to Aisa lga jaise Mera sara samy wahi ruk gya mere jajbat ufan kar bhar aa gye mere sapno ka chehra mere samne aa gya agr mere bas m hota to is samy ko yhi rok leta
-
Hum khade hai wahi
Jha mile the kabhi
Tum gujroge jab waha se
Hum dikhyi denge wahi kahi
-
उसके अश्कों की
मेरे अश्कों की एक ये भी कहानी
लड़की कमजोर है,
सहारा देने तमाम हाथ आए
मुझे छोड़ा गया तूफानों के बीच
ये कह कर तू लड़का होकर अश्क बहाता है।।
-
दिल उस दिन टूट गया
जिस दिन मैंने
अपने पिता की
आंखो में आंसू देखा।।-
तुम मेरे ख्यालों की मल्लिका हो,
तुम मेरी कुबूल हुई दुआ हो,
तुम मेरे ख्वाबों की पूरी हुई हकीकत हो,
हां तुम वैसी ही हो,
जैसा मैंने अपने तस्वीर में
तुमको बनाया था।।-