Sumit Sharma   (Sumit Sharma)
59 Followers · 5 Following

क्या बताऊं के कौन हूं मैं,
कभी तुम्हे समझ आऊं तो समझा देना।। 🔭✨

Instagram @sumit.alfaz
Joined 18 March 2018


क्या बताऊं के कौन हूं मैं,
कभी तुम्हे समझ आऊं तो समझा देना।। 🔭✨

Instagram @sumit.alfaz
Joined 18 March 2018
29 APR AT 19:30

Paid Content

-


21 APR AT 20:53

शहर में कोयल की जब कभी आवाज आती है,
मानो रोष में कोई अपनी शिकायत सुनाती है,
कंक्रीट छज्जों पे कूकना अब उसे अच्छा नहीं लगता,
कुदरत को काट इमारत बनाने,
और फिर चंद पेड़ लगा कर इतराने का,
ये दोगलापन मानो उसे अब सच्चा नहीं लगता,
मानो उसकी आवाज में अब,
धरती की रूह तक गाड़े सरियों का शोर है,
मुर्दा तह तक नोच नोच कर पानी पाने का शोक है,
धूमिल हवा में अब उसकी परवाज़ नुकीली नहीं रही,
शहर के शोर में अब उसकी आवाज सुरीली नहीं रही,
यहां कोयल की जब भी कभी आवाज आती है....
--Sumit Sharma

-


19 APR AT 22:14

अपनी खुशियों में जब उन्हें दुखी देख लेता हूं,
चंद झूठे गम गिना कर उन्हें खुश कर देता हूं।।

-


23 FEB AT 20:39

आंखों में झूठी नमी रखते हैं,
ये लोग होंठों पे बस कमी रखते हैं।।

-


18 FEB AT 11:45

मेरी सारी बलाएँ हवा में यूं उड़ा देती है,
मां जब मुट्ठी भर नमक मेरे सर से घुमा देती है।।

-


18 FEB AT 11:18

जब बचा मुट्ठी भर आत्मसम्मान भी वो खो देता है,
उम्र भर जुटाया सब्र, कतरे आंसू में धो देता है,
फिर कुछ नहीं, बस वो रो देता है।।

-


3 FEB AT 15:22

जब कोई ना था तो मैं था,
जब सब थे तो मैं कौन।।

-


31 DEC 2023 AT 23:27

किसी का कुछ देर रहना ज़रूरी था,
किसी का कुछ और कहना ज़रूरी था।।

-


31 DEC 2023 AT 22:31

दिल में खुशनुमा किस्से रखेंगे,
ये मुस्कान बस अब साफ दिली के हिस्से रखेंगे।।

-


18 NOV 2023 AT 20:11

बड़े शहरों के कुछ तौर सीख रहा हूं,
साफ दिली का कारोबार तो ठंडा ही रहा,
तो अब कुछ और सीख रहा हूं।।

-


Fetching Sumit Sharma Quotes