Sumit Ravi   (@S.Rv.....)
115 Followers · 3 Following

read more
Joined 15 May 2020


read more
Joined 15 May 2020
4 JUN 2024 AT 12:46

आदत की तहबील में कोई
कितना पागल हो जाता हैं...
मुझसे फोन पकड़ते ही
वो नंबर डायल हों जाता हैं ii

जितनी मिन्नत मैने की हैं
तुमसे हिजरत करने की,
इतनी देर में मेरे हमदम
पेड़ भी कायल हो जाता हैं!!

-


13 MAY 2024 AT 17:29

अब क्या कहूँ इस जिंदगी के बारे में,
एक तमाशा थी जिसे उम्र भर देखा मैंने..
कभी बैठो अकेले में तो गिरने लगते हैं आंसू,
कुछ गम है शायद जिसे सहेज के रखा है आँखों ने..!




-


12 MAY 2024 AT 13:00

एक जीना जग जाहिर
एक जीना चुपचाप,
दो-दो प्रकार से जीना पड़ता है
एक जीवन कई बार ||









.

-


10 MAY 2024 AT 9:58

तुझको ना देखूँ तो दिल घबराता है,
देख के तुझको दिल को मेरे चैन आता है..!

-


10 MAY 2024 AT 9:25

मैं उस शख्स से थोड़ा आगे चलता हूँ,
जिसका मुझे पीछा करना होता है ...!

-


17 APR 2024 AT 0:07

बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं,
लगेगा लगने लगा है मगर लगेगा नहीं..!

नहीं लगेगा उसे देख कर मगर खुश है,
मैं खुश नहीं हूँ मगर देख कर लगेगा नहीं...!!

-


18 JAN 2024 AT 23:07

Any fool can criticize, condemn and complain
- and most fools do.

But it takes
CharacteR & Self-ControL
to be understanding and forgiving.





-


10 DEC 2023 AT 14:13


बहला सको मन अगर..
लगा के दिल किसी से तुम,
तो आज़ाद हो मेरी मोहब्बत की..
इबादत और शहादत से तुम!!

-


10 DEC 2023 AT 11:41

YOUR WORST BATTLE
IS
BETWEEN
WHAT YOU KNOW
AND
WHAT YOU FEEL.

-


10 DEC 2023 AT 11:31

तैयार करो दुर्बल मन को फिर से
लक्ष्य अभी मिला नहीं,

किया जीवन समर्पित जिस शाख को
उसपे पुष्प अभी खिला नहीं!!

-


Fetching Sumit Ravi Quotes