आदत की तहबील में कोई
कितना पागल हो जाता हैं...
मुझसे फोन पकड़ते ही
वो नंबर डायल हों जाता हैं ii
जितनी मिन्नत मैने की हैं
तुमसे हिजरत करने की,
इतनी देर में मेरे हमदम
पेड़ भी कायल हो जाता हैं!!
-
तू लहरों की दहाड़ तो,फौलादी सा पहाड़ मैं!!
तू ... read more
अब क्या कहूँ इस जिंदगी के बारे में,
एक तमाशा थी जिसे उम्र भर देखा मैंने..
कभी बैठो अकेले में तो गिरने लगते हैं आंसू,
कुछ गम है शायद जिसे सहेज के रखा है आँखों ने..!
-
एक जीना जग जाहिर
एक जीना चुपचाप,
दो-दो प्रकार से जीना पड़ता है
एक जीवन कई बार ||
.
-
तुझको ना देखूँ तो दिल घबराता है,
देख के तुझको दिल को मेरे चैन आता है..!
-
मैं उस शख्स से थोड़ा आगे चलता हूँ,
जिसका मुझे पीछा करना होता है ...!-
बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं,
लगेगा लगने लगा है मगर लगेगा नहीं..!
नहीं लगेगा उसे देख कर मगर खुश है,
मैं खुश नहीं हूँ मगर देख कर लगेगा नहीं...!!
-
Any fool can criticize, condemn and complain
- and most fools do.
But it takes
CharacteR & Self-ControL
to be understanding and forgiving.
-
बहला सको मन अगर..
लगा के दिल किसी से तुम,
तो आज़ाद हो मेरी मोहब्बत की..
इबादत और शहादत से तुम!!-
तैयार करो दुर्बल मन को फिर से
लक्ष्य अभी मिला नहीं,
किया जीवन समर्पित जिस शाख को
उसपे पुष्प अभी खिला नहीं!!-