Sumit Rajvanshi✨   (Sumit Rajvanshi)
106 Followers · 162 Following

read more
Joined 1 November 2019


read more
Joined 1 November 2019
29 MAY 2022 AT 6:36

मुद्दते ज़िन्दगी अब काटी नहीं जाती,
दूसरों के संग अब रोटी बांटी नही जाती !!
मंहगाई अब ज्यादा बढ़ गई है,
अब अकेले भी ज़िन्दगी काटी नहीं जाती !!

-


31 DEC 2019 AT 18:22

थोङा धुंआ धुंआ है मौसम बङा सुहाना है...
तुझसे मिलने का ये खुशनुमा बहाना है...

-


25 NOV 2021 AT 10:06

सब कुछ पहले जैसा ही है
पर लोग बदल गये हैं
जो कद्र किया करते थे
वो अब बातें सुताते हैं
पर लाख कोशिशों के
सब को गलत नजर अाते हैं
उम्मीद अभी भी बरकरार है
कि सब ठीक हो जाए
जैसे पहले थे हालात
उससे ओर भी अच्छे हो जाए
सब कुछ पहले जैसा ही है
पर लोग बदल गये हैं

-


22 NOV 2021 AT 20:12

मेरे लफ्जो में कोई कड़वाहट ना थी
तुम्हें दुःख पहुचे एसी कोई चाहत ना थी...
तुम वो किस्सा नहीं जिसे मैं भूल जाऊ
तुम वो रिस्ता हो जिसे मैं उम्र भर निभाऊ...

-


22 NOV 2021 AT 13:01

मुझे आज किसी ने अईना दिखाया है
कहा है तुम दूसरों की तराह हो गये हो
अब पहले जैसे ना रहे...

-


19 APR 2021 AT 7:27

फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊं
तो मुंह फेर लेना
पुराना इश्क़ है
फिर उभरा तो कयामत आ जाएगी

-


6 APR 2021 AT 17:28

बरसात भी आकर चली गई
ठंड भी आकर चली गई
गर्मी भी आकर चली जायेगी
कितने मौसम बित गए पर
एक तुम ही हो
जो कभी नही आई
मेरी Unknown GF

These lines only for all singal.

-


1 APR 2021 AT 7:28

सुबह सुबह मिली नजर
कि होश उड़ गए
आज कितनी चटकीली धूप थी...
😆😆😆

-


28 MAR 2021 AT 15:05

तू भी मिले इस फागुन की बहार में
एक बार फिर, मुलाकात होगी...
इन होली के रंगों में
एक बार फिर, प्यार की शुरुआत होगी...

🙏😊🙏सभी को होली व नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏😊🙏

-


25 MAR 2021 AT 19:59

उम्र उधार मिल भी गई, तो क्या करोगे...
मंगना ही है...
तो मांगो, सात जन्मो का साथ.💞

-


Fetching Sumit Rajvanshi✨ Quotes