मुद्दते ज़िन्दगी अब काटी नहीं जाती,
दूसरों के संग अब रोटी बांटी नही जाती !!
मंहगाई अब ज्यादा बढ़ गई है,
अब अकेले भी ज़िन्दगी काटी नहीं जाती !!-
कहीं मेरी सारी कोशिशे नाकाम न हो जाए...
संभाल कर रखना पड़ेगा इस दिल ... read more
थोङा धुंआ धुंआ है मौसम बङा सुहाना है...
तुझसे मिलने का ये खुशनुमा बहाना है...-
सब कुछ पहले जैसा ही है
पर लोग बदल गये हैं
जो कद्र किया करते थे
वो अब बातें सुताते हैं
पर लाख कोशिशों के
सब को गलत नजर अाते हैं
उम्मीद अभी भी बरकरार है
कि सब ठीक हो जाए
जैसे पहले थे हालात
उससे ओर भी अच्छे हो जाए
सब कुछ पहले जैसा ही है
पर लोग बदल गये हैं-
मेरे लफ्जो में कोई कड़वाहट ना थी
तुम्हें दुःख पहुचे एसी कोई चाहत ना थी...
तुम वो किस्सा नहीं जिसे मैं भूल जाऊ
तुम वो रिस्ता हो जिसे मैं उम्र भर निभाऊ...-
मुझे आज किसी ने अईना दिखाया है
कहा है तुम दूसरों की तराह हो गये हो
अब पहले जैसे ना रहे...-
फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊं
तो मुंह फेर लेना
पुराना इश्क़ है
फिर उभरा तो कयामत आ जाएगी-
बरसात भी आकर चली गई
ठंड भी आकर चली गई
गर्मी भी आकर चली जायेगी
कितने मौसम बित गए पर
एक तुम ही हो
जो कभी नही आई
मेरी Unknown GF
These lines only for all singal.-
तू भी मिले इस फागुन की बहार में
एक बार फिर, मुलाकात होगी...
इन होली के रंगों में
एक बार फिर, प्यार की शुरुआत होगी...
🙏😊🙏सभी को होली व नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏😊🙏-
उम्र उधार मिल भी गई, तो क्या करोगे...
मंगना ही है...
तो मांगो, सात जन्मो का साथ.💞-