Then these Beautiful Eyes would have never Cried ..
If letting go was easy,
Then the overthinking mind would have been at Peace ..
If letting go was easy,
Your name wouldn't have mattered if seen anywhere Else ..
But yet in the end, Sometimes we have to do things which are not Easy but Necessary ..
Because Closure is Important and Letting Go Is Mandatory !!-
#KeepWritingKeepFollowing
Cricket Lover who Occassionally Writes for Self... read more
कैसी है ये बेताबी जो आंखों में नींद नहीं है
मोहब्बत के इस दुनिया में हम बेवफा नहीं है ।
भले ही बदल दिए अपने अपने रास्ते आगे बढ़ने के लिए
लेकिन आज भी दुआओं में शामिल है एक दूसरे के लिए ।।-
हर दफ़ा एक अलग नज़रिया दिखा देती है तू ।
चाहे लाख मुश्किलें आये रोज़
लेकिन हर बार जीना सीखा देती है तू ।।-
चाहतों का अंबार कभी कम न होगा।
परंतु इसका क्या ही फायदा अगर उसमे शामिल होने वाले अपने न हो ।।-
क्योंकि वह एहसास दिलाते रहती है कि खूबसूरती के बीच तकलीफ वाली चीज़े भी होती है ।
परंतु ये आप पे निर्भर करता है कि आप क्या चुन रहे है ।-
शाम छुपा ले सूरज मगर, रात को एक दिन ढलना ही है ..
भले ही लम्बी होजाए रात थोड़ी, सूरज कि किरणों को फिर चमकना ही है ।-
Dear Nana Ji,
पिछली बार जब आपसे बात हुई थी तब कभी यह नहीं सोचा था कि वह आखिरी बार बात कर रहा हूँ ।
आपका यूँ चलते फिरते चले जाना आज भी यकीन नही होता है ।
You were one True Gentleman I've ever met in my Life and lived his life on his Own terms until the very end and what remains are the amount of good deeds left by you !
Rest In Peace 🙏🙌-
I'm ready to Complete your Unfinished Story,
But the Question is ..
Are you willing to spend the ink on me !!-
आप इन्हें अपने बहुत करीब रखना चाहते हैं
प्यार, परिवार, दोस्त और भी करीबी लोग
और उन्हें बहुत कसकर पकड़ें रहना चाहते है ।
परंतु आप यह खुद भूल जाते है
कि जब आप सभी को साथ रखना चाहते हो
तो हाथों में दर्द होना लाज़मी है ।
और एक वक्त के बाद उन्हें जाने देना जरूरी होता है ।।-