स्कूल जाना चाहता हूँ
फिर से
बहुत कुछ
सीखना बाकी रह गया....
-
Sumit Mishra
(सुमित)
20 Followers · 9 Following
Dreamer,
Painter, Production Designer,
Writer & Director
ना जाने
किस डगर पर हूँ..
बस इतना पता ... read more
Painter, Production Designer,
Writer & Director
ना जाने
किस डगर पर हूँ..
बस इतना पता ... read more
Joined 13 April 2020
5 JAN 2024 AT 0:58
तुम्हारा एहसास
कुहासा जैसा है....
यथार्थ की जीवंतता
लेकिन
काल्पनिक.....-
2 JAN 2023 AT 0:44
प्रिय नया साल,
बस इतना ही कहना है
जब तक रहना अच्छा रहना
और जब अच्छा न रह सको तो
बदल जाना-
30 NOV 2022 AT 22:53
मैं
किनारे पर खड़ा
धीमी आवाज़ में पुकारता रहा
और तुम
धारा के साथ बहते रहे
ये जानते हुए कि
नदी लौटती नहीं है
प्रतीक्षा फिर भी शेष है....-
23 NOV 2022 AT 20:48
सुनो,
मेरी जेब में
अब भी
बचे हैं कुछ शब्द,
तुम अगर
गुनगुनाने का वादा करो
तो मैं अब भी
लिख सकता हूँ
एक गीत...-
30 APR 2022 AT 11:04
जब भी
पुराने किताब के पन्ने पलटता हूँ
अंदर सहेज कर रखे हुए
मोर पंख की तरह
तुम्हारे नाम के एक एक हर्फ को
इत्मीनान से पढ़ता हूँ-