Sumit Mandhana दी घायल शायर   (सुमित मानधना 'गौरव' सूरत)
819 Followers · 545 Following

read more
Joined 26 May 2019


read more
Joined 26 May 2019

जिनकी वज़ह से हुए हम अफ़सुर्दा,
चाहते तो कर सकते थे उन्हें बेपर्दा!
सीने में राज हमने कर लिया दफन,
अपने हाथों से पहन लिया है कफन!
लबों पर अपने अब खामोशी है छायी,
वफा के बदले तन्हाई हिस्से में आयी।
उस मनहूस घड़ी को हम है अब कोसते,
हमने क्यों चाहा उसे यही है बस सोचते!

-



प्यार वह मुझसे करती है,
इज़हारे इश्क़ से डरती है,
फिदा है मुझ पे इस कदर
मेरी हर बात पर मरती है!
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'

-



चूड़ियों की छन-छन में,
पायल की खन-खन में,
तन-मन से मैं समाया हूँ
प्रियतमा तेरे जीवन में।

-



तुम यूँ ही पास बैठी रहो मैं बस घंटों तुम्हें निहारता रहूँ,
तुम अपनी बात सुनाती रहो मैं चुपचाप तुम्हें सुनता रहूँ।

-



कलम और कविता का
रिश्ता सच में ऐसा है,
जन्मो जन्मांतर के अटूट
पवित्र बंधन के जैसा है।
हृदय व मस्तिष्क में जो
विचारधारा जन्म लेती हैं,
कलम ही उन्हें तत्पश्चात
कविता का रूप देती है।
कविता से ही कलम को
मिलती एक पहचान है,
कलम ही कविता की
बढ़ाती हर पल शान है।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'


-



हर पल तेरी याद मुझे सताती है।
जुदाई की आग में मुझे जलाती है।
भूलना चाहता हूँ दिल ओ दिमाग से,
बातें तेरी ज़हन में फिर लौट आती है।
💔✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😔💔

-



तन्हा तो नहीं मैं तेरी यादें मेरे संग में रहती है,
तेरी जुदाई का ग़म दिन रात ये आँखें सहती है!

-



ज़माना साथ होगा भले तेरे फिर भी किसी में दम नहीं,
माँ बाप की दुआएं लेकर चलता हूँ मुझे कोई गम नहीं।

-



सत्य का तू संधान कर,
संकट का समाधान कर,
अपार शक्ति तुझमें मनुज,
मानव का कल्याण कर।
झाँक अपने अन्तर्मन में,
स्वयं का तू उद्धार कर।
भक्ति में लगा ले तू गोता,
जन्म अपना साकार कर।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'


-



राज़ की बात है राज़ रहने दो सुना
है दीवारों के भी कान होते हैं,
दिल के जज़्बात दिल में रहने दो
अक्सर बेग़ैरत इंसान होते हैं।
सच्चाई से परे होते हुए भी बघारते
हैं वफा की शेखी,
क्यूंकि अक्सर कच्ची नींव वाले ही
कमज़ोर मकान होते हैं।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎

-


Fetching Sumit Mandhana दी घायल शायर Quotes