Sumit Mandhana दी घायल शायर   (सुमित मानधना 'गौरव' सूरत)
840 Followers · 551 Following

read more
Joined 26 May 2019


read more
Joined 26 May 2019

नहीं आया हमको रिश्ता निभाना।
तभी शायद प्यार बन गया फसाना।
बड़ी शिद्दत से चाहा था जिसे हमने,
हो गया हमारे लिए आज वो बेगाना।
बस गया वो बेग़ैरत किसी के दिल में,
ढूंढ लिया उसने अपना नया ठिकाना।
हम इंतज़ार में बैठे हैं पलकें बिछाए,
किस्मत में हो दोबारा उसका आना।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'💔

-



उनके जितनी कोई खूबसूरत नहीं है।
दिल में किसी और की सूरत नहीं है।
हमने बिठा रखा हैं उन्हें अपने दिल में,
भले उन्हें हमारी कोई ज़रूरत नहीं है।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'❤️

-



एक ऐसी सच्चाई जिसे हम भविष्य
में हासिल करने के लिए भूतकाल
से अपना वर्तमान तक लगा देते हैं।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎

-



कोई भी गलती मनुष्य से एक ही बार होती है,
लेकिन सबक जीवन भर के लिए दे जाती है।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'🙏🏽

-



जिनको पाकर मेरा हर ख़्वाब मुकम्मल हुआ था,
उनके छोड़ जाने के बाद लगता है कुछ अधूरा सा है!

-



मैंने जिस रिश्ते को टूटने से बचाने की जी तोड़ कोशिश की वो मेरी ज़िंदगी से ऐसे चला गया, जैसे शरीर से आत्मा!
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'💔

-



सबसे गहरी बात वो है मेरे दिल के ज़ख्म अब भी हरे हैं,
सालों बीत चुके उस बात को कहाँ लेकिन अब भी भरे हैं!
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'💔

-



वैसे जीवन में धोखा खाना आम बात
है और जीवन में धो कर खाना भी आम बात है..
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😃

-



my beloved still after her infidelity to me. Is it surprising!!

-



मन चाहता है कि कोई
फिर से मिल जाए।
मन चाहता है कोई
फिर से हाथ थाम जाए।
अब नहीं काट पा रहा हूँ
मैं तन्हा यह सफर,
मन चाहता है कोई
फिर से हमसफर बन जाए।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'💞

-


Fetching Sumit Mandhana दी घायल शायर Quotes