I am running out of words
And it’s because of you.
की Summa नू तेरे सिवा कोई होर दिसदा ही नहीं ।-
आज मेरे यहाँ चुनाव है।
यहाँ हर नेता वादों के रथ पे सवार है,
बिन काम vote माँग रहे, आज लोकतंत्र शर्मसार है।
किसी पर मोदी तो कही गाँधी का आशीर्वाद है,
फिर भी कहते हम अलग हैं, ये अज़ीब चमत्कार है।
#PleaseVote, पर किसको.
माँ तो कहती है, ये सब के सब चोरों के सरदार है।।
-
Sajna Mil Mujhko
Satana tera Sambhla
Teri Latt Ne
Bigada Mera Beetega
Likh Tujhpe Zamana
Meri Jaan…
Lagta Kahan Hai Tere
Bina Mera Dil Yahan
Rasta Ye Anjana
Tu Mera Hai Pata ❤️-
ना जाने कबसे दबा के रखा था, कल बोल दिया।
आज उनके लिए chocolate ख़रीदा, उन्होंने ख़ाना छोड़ दिया ॥
🤦🏻♂️
#happychocolateday💝-
Simba
मैं तुझको भगा
लूँगा तेरे घर से
जाऊँगा दूर लेके तुझे
सब की नज़र से
ज़माना ज़ालिम है,
सितमबघर है
यह मेरे प्यार का दुष्मन है
मिलना वो तेरा मेरा
न पसंद करेगा
बनने नहीं देगा
वो तुझको मेरी दुल्हन
पर Simba
मैं तुझको भगा
लूँगा तेरे घर से
हम ब्याह रचाएंगे
कहीं दूर शहर से।-
ग़र भरोसा कर सके मुझ ग़ैर पे तू, तो ये वादा लेते जा?
अबसे ना मैं देखूँ किसी ग़ेर को ना तुझे देखने दूँ॥-