Sumit Mahra   (M-eH_rA)
68 Followers · 171 Following

Thinking .....
Joined 12 June 2020


Thinking .....
Joined 12 June 2020
28 NOV 2022 AT 18:46

मुझे बेचैनी से मिलाने वाले, "दिल ये कहता है"
रातों का सुकून, बस बांहों तक़ रहता है...

-


23 OCT 2022 AT 12:28

काश के इंतजार की गलियाँ तुमने भी छानी होती,
सुनसानी से सनसनी तक का सफऱ फिर मिलता तुम्हें भी...

-


16 OCT 2022 AT 9:35

सुनो, वक़्त पूछता है,
बीते वक़्त के वादे निभाओगे...?

-


13 SEP 2022 AT 18:22

मैं इश्क़ खरीदने चला था,
सौदा बस इक रात का ही मिले मुझे...

-


3 SEP 2022 AT 11:40

मैं ट्रैन मैं सफर करता इक यात्री प्रिये,
तुम ट्रैन की चाय जैसी हर पल मेरे पास प्रिये...
#चाय चाय...

-


15 AUG 2022 AT 17:28

तुम गैरों के घर के खास हो गए,
इंतजार मैं तुम्हारे हम ज़िंदा लाश हो गए...

-


7 AUG 2022 AT 10:27

जो कुछ भी हुआ,
हाँ, अच्छे के लिए ही हुआ...

-


5 AUG 2022 AT 10:38

ये अंजान सफऱ, और ये सुनी राहें,
कदम कहीं और हैं, कहीं और है निगाहें...

-


1 AUG 2022 AT 11:48

हमारे प्यार के किस्से भी क्या खूब थे,
उनकी गली के हर कंकर से इश्क़ था हमें...

-


28 JUL 2022 AT 11:12

सलाह ये मुफ्त मैं बाँटता हूँ,
प्यार मोहब्बत को वक़्त की तौहीम मानता हूँ...

-


Fetching Sumit Mahra Quotes