किस्से वहीं हैं
बस किरदार बदल गऐ हैं ।।
लोगों के हालात वहीं हैं
बस सरकार बदल गऐ हैं ।।-
आज मैं शस्र डाल रहा हूँ
युद्ध जीत के भी हार रहा हूँ
युद्ध के सारे नियम बदल रहे हैं
कयोंकि अपने ही युद्ध मे लड़ रहे हैं-
जिसने जीतना समझा उसनें वह कहा
किसी ने भौला और किसी ने शिवा कहा ।।
।। हर हर महादेव ।।-
बे रंग जिन्दगी में रंग भर आऐ
जो अपने थे उनसे मुँह मोड़़ आऐ ।।
किसी और को पाने के चाह में
जो अपने थे उन्हें छोड़़ आऐ ।।-
थक गया हूँ कमियों को गिनते गिनते
लोगों को सिर्फ़ कमियां ही दिखती हैं मुझमें ।।
कास कोई तो आए ज़िन्दगी मे
जिसे कमियां नहीं काबलियत दिखती हो मुझमें ।।-
Temporary life मे Permanent job वाला चाहिए
यू तो दहेज से नफ़रत हैं उन्हें
फिर भी लडका उन्हें Government job वाला चाहिए-
जाये कहाँ इस मजधार में
इस तरफ या उस तरफ ।।
डर इस तरफ डर उस तरफ
मौत इस तरफ मौत उस तरफ
काम इस तरफ घर उस तरफ
मन इस तरफ दिल उस तरफ
बाताओ जाऊं कहाँ इस मजधार में
इस तरफ या उस तरफ ।।
-
चले थे माँ बाप का घर छोड़ कर एक नई दुनिया बसाने
हमें क्या पता था कि हम अपना घर उजाड़ आऐ ।।
-