sumit koshle  
4 Followers · 6 Following

Medico
Joined 29 April 2019


Medico
Joined 29 April 2019
30 AUG 2022 AT 0:10

हम तुममें और तुम हममें कितना रह जाएंगे !
ये बातें ही तो है ,जो दरमियाँ इन रिश्तो में रह जाएंगे !!

-


20 MAR 2022 AT 23:43

कुछ " रन्जिशे" हैं " बेवजह" की !!
कुछ "गीले" है "जबर्दस्ती " के !!

गौर करो तो दर्मियां "मसले" है
"फासले" हैं सब अपनी "मर्जी " के!!

-


31 DEC 2021 AT 21:44

December is climax of the wonderful Year
Can't wait to reach at the end !
yet nostalgic year that is going over.
still ready to bid it goodbye.
With bundle of emotion at heart

👉It's an end,yet a new beginning.

-


14 NOV 2021 AT 0:19

मैं भी "वक़्त" हूँ
तुम भी "वक़्त" हो !!

एक "वक़्त" में मिले थे
किसी "वक़्त" में गुजर
जाएंगे !!

-


25 AUG 2021 AT 1:19

ये रातो के अंधेरो में या
जीवन की "खोई हुई दिशाओं" मे
जो गहरे "सन्नाटे" है
क्या वक़्त ने सभी को "बाटें" है ??

-


3 MAR 2021 AT 0:07

जिंदगी को कल से बेहतर बनाया जाये..
आज की खुशियों से अतीत की यादों को धुंधलाया जाये !!

-


2 FEB 2021 AT 0:21

यूं तो भूले है हमें लोग पहले भी बहुत से !
पर तुम जितना उनमें से कभी कोई याद नहीं आया !!

-


31 DEC 2020 AT 19:56

यह साल भी बीत ही गया
कुछ पूरे अरमान के साथ
कुछ अधूरे ख़्वाब के साथ !!
कुछ खुशियों के साथ कुछ उदासियों के साथ!!
कुछ जीत के साथ कुछ हार के साथ !!
कुछ अच्छे कुछ बुरे वक़्त के साथ !!
यह साल भी आख़िर बीत ही गया !!

-


31 AUG 2020 AT 21:35

हर यादो की कब्रिस्तान में दफन बस
इतना सा "फ़साना" हैं
पुराने "रिश्तो के कंकाल" हैं
और उन्हें "भूलने"की
कोशिश में "जमाना" हैं !!

-


19 JUN 2020 AT 2:29

हर पल हर वक़्त ये रिश्ते और नाते 
"बसंत" से "पतझड़" की वो बढ़ चले हैं !!

Unlimited data Unlimited callling 
Message aur social networking
के बाद भी पहाड़ियों की तरह खामोश है आज के रिश्ते जब तक हम न पुकारे आवाज वहाँ से भी नही आती 
पर एक बार पुकार लगा कर तो देखो
इन खामोश रिशतो के
पहाड़ियों में यह फिर से रिश्ते गूँज उठेंगें🤗🤗

-


Fetching sumit koshle Quotes