सुमित जाटव   (सुमित जाटव ❣️)
191 Followers · 187 Following

LaFz_e_DorAEmoNe 💎
Joined 1 May 2019


LaFz_e_DorAEmoNe 💎
Joined 1 May 2019
1 MAR 2023 AT 16:58

फिर उसके बाद मैनें कुछ नहीं खोया,
वो मेरी ज़िन्दगी का आखिरी नुकसान था..।

-


24 FEB 2023 AT 7:09

अगर मैं हूं नफरत के काबिल,
तो हिचकिचाइए मत बेशक किजिऐंं...

-


21 FEB 2023 AT 14:41

जिद पर आजाऊं तो पलट कर भी ना देखूं ,

मेरे सब्र से अभी तुम वाकिफ ही कहा हो !!

-


21 FEB 2023 AT 14:23

तेरा होना ही मेरे लिए खास है,
तू दूर ही सही , मेरे दिल के पास है !

-


21 FEB 2023 AT 14:10

वो जो दिन गुजारे थे हमने तुम्हारे साथ,
काश..... ये ज़िन्दगी उतनी ही होती

-


21 FEB 2023 AT 14:05

हमेशा याद रहेगा ये दौर भी,
क्या खूब तरसे हैं एक शख्स के लिए

-


21 FEB 2023 AT 13:58

तुम्हारा साथ भी छूटा,
तुम अजनबी भी हुऐ..
मगर जमाना आज भी तुम्हें मुझमे ढूंढता हैं 🤞

-


19 FEB 2023 AT 12:10

तेरी मुश्किल ना बढ़ाउगां चला जाउंगा,
आंसू आखों में छूपाउगां चला जाउंगा....
अपनी देहलीज पर कुछ देर पडा रहने दे,
जैसे ही होश आयेगा मैं चला जाउंगा.!!

-


19 FEB 2023 AT 12:03

आप जितने अच्छे मर्जी हो,
जब आपसे किसी ने ताल्लुक़ तोडना हो,
तो आपसे अच्छे लोग खुद ही पैदा हो जाते हैं 😉

-


19 FEB 2023 AT 11:59

🗣She👉 भूल जाओ मुझे शायद किस्मत में नहीं लिखा था,
🗣He👉 किस्मत भी बदल जाती..
अगर मेरे हाथ की लकीर में पैसा होता

-


Fetching सुमित जाटव Quotes