सुमित गुप्ता   (सुमित शाह)
173 Followers · 193 Following

read more
Joined 10 February 2018


read more
Joined 10 February 2018

दिसंबर की सर्द रात है,शाल तो उसने ओढ़ी होगी
आधी चाय पी ली होगी, आधी आदतन छोड़ी होगी
और मेरी याद.....
अरे कहां............इतनी फुरसत उसे थोड़ी होगी

-



जो प्राप्त है वही पर्याप्त है
संतुष्टि में सुख का वास होता है
असंतुष्टि दुख का कारण होती है

-



चाहत अब इस चीज की है

कि अब किसी चीज की चाहत नहीं

-



फिर लौटूंगा एक दिन अपने उसी अंदाज में
पर ये नहीं पता कौन से जन्म में लौटूंगा

-



इस कदर टूटा फिर
जुड़ने का समय ही न मिला

-



सभी को शिकायत है बदल गया हूं मैं

पत्ता पेड़ से टूटे और रंग भी न बदले

-



धोखेबाजों को सिर्फ भगवान ही माफ कर सकते हैं

और मैं भगवान नहीं

-



अकड़ को पकड़ कर चलते बनिए

खुद की इज्जत प्राथमिकता है हमारी

-



समय सही होना चाहिये बस
दुआ और बद्दुआ दोनों ही असर दिखाती है— % &

-



कोई कितना भी अपना हो

पहले वह "अपना" ही देखता है.

— % &

-


Fetching सुमित गुप्ता Quotes