कहने को तो हे पास
मगर हे रहते है दुर
मिलना ही नहीं हो रहा मुक्कमल
क्या करे हुजुर....♥️
-
शायद...😄
जब वो लोग रहे मेरी तलाश मैं
बस मैं मिलू ही ना कही.. वहा
बात तो हे यह ऐसी
पास रहु तो कदर नही करते
दूर जाउ तो दिखावा करते
अब मसला यह ऐसा हे की
मुझमे वो हिम्मत नही रही
फिर्से उन्मे घुलमिल जाने की
जी तो करता हे फिलहाल उनसे,
दूर चला जाउ...💔
क्यू कि पहिले जैसी वो बात नहीं
-
दोस्ती का हाथ देकर मोहब्बत के रस्ते पर चल रहा था
अंदर ही अंदर मोहब्बत उसके लिये बड रही है..
सोचा मेने बतादू दोस्तों को दिल की बात सारी...!
तो साले केहते हे छोड ये सारी बात
ओर केहते हे..?
चल चाय☕ से भरी कप मजे लेते-लते पिते हे.
-
तुम्हारे से ये उम्मीद
नही थी मेरे दोस्त
जब हम अकेले पड़ेंगे
तो साथ छोड़ दो गे.... 💔-
हम खास हे उनके
ऐसा हमे लगता था
गलत भ्रम थे बैठे
वो तो सिर्फ हमे लगता था...-
वक्त हे संभाल जायेंगे
नही निभाणा तो बोल देना एकबार हमे ,
युही दोस्ती की भिख नही मांगा करेगे,
दोस्त......
निभाना हे तो दिल से निभाना दोस्ती,
वरणा झुठे साथ होणे का डोंग ना करना,
लगी अगर ये. बात हमारी
तो समझ लेना दोस्त
सफर यही तक रेह गया अब तुम्हारा- हमारा
-
सुनता भी तो कैसे
देखता भी तो कैसे
चली गयी जो दूर इतना
आवाज दू भी तो कैसे....🙂
-
सपनो से थोडा बाहर निकलो
देखो हकिकत कुछ अलग हे
उस्को पाने की खवाईश करते हो
तो थोडा हालातो पे भी काम करो
जब भी जाओ हाथ मागणे उस्का
वो बेझिझक होकर तुम्हे हा बोले
ना सोचे ना समझे बस तुम्हारे साथ चले..☺️
-
आप तो करही हे सफर
ओर हम ठहरे रहे घर
खयाल उसिका आरहा हे बार - बार
मनो जैसे,
दूर हे फिर भी
पास होणे का देरहा ऐहसास ....
निंद तो ले गये साथ
अब तो सोने ना दे याद...
अखों मै अचानक आसू आणा
क्या बता रही हे
कीतना कर रहे हे याद....🤐
Miss you....❤️😒-
ऐहसान 👈कीया करो इस मेहमन🥺 पर
बहुत तरसता ☹️हे आपके साथ 🤝
जीने 😉के लिये😍
गली-गली🙄 घुमा😥 हू कितना
तुम्हे क्या पता ,
सीर्फ अता-पता😏 जानणे के लिये...
कोशिश 🙂बस इतनी हे करेंगे
मुलाकात 🫂हो तो तुमसे ही हो
वरणा किसी से भी ना हाे
मुलाकात🫂 हमारी...❤️🥰-